विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष डेविड कैमरन के साथ इस्राइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पश्चिम एशिया में उभरती स्थिति पर चर्चा की। जयशंकर और कैमरन के बीच टेलीफोन पर बातचीत उस दिन हुई जब ईरानी सेना ने एक इस्राइली अरबपति कारोबारी के आंशिक स्वामित्व वाली कंपनी से संबद्ध मालवाहक जहाज को जब्त कर लिया। जहाज पर चालक दल के 17 भारतीय सदस्य हैं। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन से बात की। पश्चिम एशिया में उभरती स्थिति और हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा हुई।’’ इस बात की आशंका बढ़ गई है कि 12 दिन पहले सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले के जवाब में तेहरान इस्राइल पर हमला कर सकता है। ईरान ने इस हमले के लिए इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया है। भारत ने शुक्रवार को अपने नागरिकों से ईरान और इस्राइल की यात्रा नहीं करने को कहा था।
जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री कैमरन से की बात, पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा
24