मुंबई
इंसान के दिलो-दिमाग पर कब सनक सवार हो जाए कहा नहीं जा सकता। कई बार महज कुछ सेकेंड में ही इंसान सकारात्मक विचारों से खुद को दरकिनार कर नकारात्मक विचारों को अपना लेता है। ऐसा ही कुछ किया है जलगांव में रहनेवाले २२ वर्षीय युवक ने। उसने एक ९ सेकेंड का वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘हाय गायज! मैं आत्महत्या कर रहा हूं। प्लीज मुझे फॉलो करो। कमेंट करो। ओके बाय। जय बाबा टकाटक!’ सोशल मीडिया में यह वीडियो पोस्ट करने के महज कुछ ही मिनट बाद वह युवक गले में फंदा डालकर घर की छत से झूल गया और उसने खुदकुशी कर ली।
युवक के घरवालों की माने तो वह सुबह से बिलकुल नॉर्मल था। उसके हाव-भाव, बातचीत और व्यवहार में ऐसा कुछ भी बदलाव नहीं आया था कि घरवालों को यह संदेह होता कि उसके मन में क्या चल रहा है। फिर ऐसा क्या हुआ कि जब वो अपने घर में ऊपरी मंजिल के कमरे में गया तो एक वीडियो पोस्ट कर फांसी लगा ली? यह सवाल उसके परिवारवालों के दिलो-दिमाग को झकझोर रहा है। यह घटना गुरुवार १४ जुलाई दोपहर की है। घर की ऊपरी मंजिल में उसका शव छत से लटका हुआ मिला। युवक का नाम धीरज शिवाजी काले है। जलगांव के हरिविट्ठल नगर में रहनेवाले धीरज ने दोपहर १ बजे आत्महत्या की। लेकिन आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया में पोस्ट किए गए धीरज के वीडियो से उसकी आत्महत्या की वजहों के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है। धीरज को फंदे से झूलते हुए सबसे पहले उसके पिता ने देखा। जब धीरज काफी देर तक ऊपर से नीचे के कमरे में नहीं आया तो उसके पिता उसे देखने ऊपरी मंजिल पर गए। वहां उन्होंने धीरज के शव को छत से लटका हुआ पाया।
जय बाबा टकाटक! इंस्टा पर पोस्ट कर युवक ने कर ली खुदकुशी
249