शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ विपक्ष को दबाना चाहती है। उन्हें सिर्फ राजनीति करना ही आता है। ऐसे वक्त जब हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं, वे राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर का नया पुलवामा मुद्दा सामने आया है। कर्नाटक चुनाव आएंगे और जाएंगे। उन्होंने शरद पवार से मुलाकात पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं पवार साहाब से मिला। हमारी एमवीए की बैठकें होती रहती हैं। वह एक वरिष्ठ नेता हैं। कोई आश्चर्य की बात नहीं है। पता नहीं एनसीपी के साथ क्या हो रहा है और यह उनका आंतरिक मामला है। लोग मिलते रहते हैं। पुणे पुलिस ने शुक्रवार को शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत के बिजनेस पार्टनर सुजीत पटकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सुजीत लाइफलाइन अस्पताल में संजय राउत के पार्टनर हैं। भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत शिकायत दर्ज की गई है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने 10 अप्रैल को लाइफलाइन प्रबंधन सेवा के खिलाफ पुणे शहर पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। राउत के सहयोगी सुजीत पाटकर ने 2020 में जंबो कोविड सेंटर के आवंटन में अनियमितता का आरोप लगाया है। सोमैया का आरोप है कि एलएचएमएस के पास स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का कोई अनुभव नहीं होने के बावजूद फर्जी दस्तावेज के जरिए पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी से 2020 में शिवाजीनगर में जंबो कोविड केंद्र का ठेका हासिल किया गया था।
जवानों की शहादत पर संजय राउत का भाजपा पर तंज; कहा- कर्नाटक चुनाव तो आएंगे और जाएंगे
96