हाई स्कूल में 99.52 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 97.88 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के अध्यक्ष व शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय की ओर से शुक्रवार को देर शाम इस संबंध में सूचना जारी की गई थी। सूचना के अनुसार दोपहर 3:30 बजे परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं।
इस साल कोरोना वायरस की वजह से परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया था। वहीं परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी का विकल्प भी इस बार नहीं मिलेगा। इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं।
- इस फॅार्मेूले से तैयार किया गया है रिजल्ट
– इस वर्ष हाईस्कूल (10वीं) का रिजल्ट 9वीं के 50% अंकों, 10वीं की प्री बोर्ड लिखित परीक्षा के 50% अंकों और 30% के आंतरिक मूल्यांकन में मिले वास्तविक अंकों को जोड़कर तैयार किया जाएगा।
– 12वीं का रिजल्ट हाईस्कूल के कुल अंकों के औसत का 50%, 11वीं के 40% और 12वीं प्री बोर्ड के 10% को जोड़कर तैयार किया जाएगा। 10वीं में आंतरिक मूल्यांकन व 12वीं में प्रैक्टिकल के वास्तविक अंक जोड़े जाएंगे।