मनोज बाजपेयी हिंदी सिनेमा के दिग्गज सितारे हैं। उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर सिनेमा जगत में नाम कमाया है। अभिनेता आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जी5 ने अभिनेता की अगली फिल्म बंदा की घोषणा की है। अभिनेता की यह फिल्म जी 5 पर रिलीज होगी। सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म बंदा अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित और दीपक किंगरानी द्वारा लिखित एक पावर-पैक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है। बंदा जी 5 की एक्सक्लूसिव डायरेक्ट टू डिजिटल फिल्म है। साइलेंस…कैन यू हियर इट की सफलता के बाद जी 5 के साथ मनोज बाजपेयी की यह तीसरी ओटीटी फिल्म है। बंदा में वह एक मशहूर वकील की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं, जो सच्चाई और न्याय के लिए सभी बाधाओं के खिलाफ अकेले ही लड़ता है। इस दौरान मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘बंदा के लिए जी 5 के साथ अपने तीसरे सहयोग की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। अब हम एक आकर्षक कहानी लेकर आ रहे हैं जो सभी का ध्यान आकर्षित करेगी। मैं इसका बिल्कुल इंतजार नहीं कर सकता हूं। मैं बंदा की एक और झलक पेश करने के लिए उत्साहित हूं, जिसका प्रीमियर जल्द ही जी5 पर होगा।’ इस दौरान निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने कहा, बंदा में सब कुछ है, यह एक हिट करने वाली कहानी है। इसमें मनोज बाजपेयी जैसा शांत मुखर और सपोर्टिंग स्टार कास्ट है। उन्होंने कहा यह फिल्म हर घर तक पहुंचनी चाहिए और जी5 हमारे विजन को दुनियाभर में स्क्रीन पर ले जाने के लिए सही मंच है। वहीं निर्माता विनोद भानुशाली ने कहा, ‘मनोज बाजपेयी जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ एक एंटरटेनिंग कोर्टरूम ड्रामा आपको हिलाकर रख देगा।’ बंदा बहुत जल्द जी5 पर स्ट्रीम होगी।
जी5 पर रिलीज होगी मनोज बाजपेयी की ‘बंदा’, जन्मदिन पर हुआ नई फिल्म का एलान
83