जूही चावला और शाहरुख खान की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को लोग आज भी पसंद करते हैं। एक जमाने में दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था। दोनों अभी भी साथ काम कर रहे हैं, लेकिन फिल्म के बजाय क्रिकेट के खेल में। जूही और शाहरुख आईपीएल टीम केकेआर के मालिक हैं। दोनों को अक्सर मैदान में अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते हुए देखा जाता है। जूही ने हाल ही में शाहरुख के साथ मैच देखने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो काफी रोचक है। जूही चावला ने एक मीडिया बातचीत में बताया कि उन्हें शाहरुख के साथ मैच देखना अच्छा नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि वह और शाहरुख साथ में बैठकर मैच देखने के लिए अच्छे लोग नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब भी केकेआर का मैच होता है, तो हम हमेशा तनाव में रहते हैं। जूही ने शाहरुख के साथ केकेआर के मैच नहीं देखने की वजह बताते हुए कहा कि जब भी उनकी टीम अच्छा नहीं खेलती है, तो शाहरुख उन पर अपना गुस्सा निकाल देते हैं।
दिल्ली और केकेआर के बीच हुआ था रोमांचक मुकाबला
आईपीएल का 17वां सीजन जारी है। इसमें एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। बुधवार 3 अप्रैल, 2024 को केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में कई सारे रिकॉर्ड टूटे। जूही और शाहरुख की टीम केकेआर ने दिल्ली को 106 रनों ने हराकर शानदार जीत दर्ज की। वहीं, मैच में नरेन, रिंकू और रसेल द्वारा छक्कों की बारिश भी देखने को मिलीं। मैच के दौरान शाहरुख खान मुस्कुराते नजर आए और समय-समय पर अपनी टीम का हौसला भी बढ़ाते दिखें। जूही चावला और शाहरुख खान की जोड़ी पर्दे पर काफी हिट थी। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों मे मुख्य किरदार निभाए थे। दोनों ने डर, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, यस बॉस, राम जाने, वन टू का फोर, राजू बन गया जैंटलमैन और भूतनाथ जैसी कई फिल्मों में काम किया था।
जूही चावला का बड़ा खुलासा, शाहरुख के साथ इसलिए नहीं देखतीं आईपीएल मैच, वजह जान रह जाएंगे दंग
54