जनता दल (सेक्यूलर) ने अभिनेता किच्चा सुदीप की फिल्मों पर बैन लगाने की मांग की है। इसके लिए पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। इसमें पार्टी ने एक्टर की फिल्मों की स्क्रीनिंग और प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। पार्टी का दावा है कि एक्टर फिल्मों के जरिए आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं। बता दें कि बुधवार को किच्चा सुदीप ने यह एलान किया था कि वह कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा का प्रचार करेंगे। इसके बाद से ही एक्टर मीडिया की सुर्खियों में हैं। शुरू में यह कयास लगाए गए कि किच्चा सुदीप और दर्शन तुगुदीपा भाजपा में शामिल होंगे। लेकिन, फिर किच्चा सुदीप ने पार्टी में शामिल होने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह भाजपा के लिए चुनाव में प्रचार करेंगें। पार्टी में शामिल नहीं होंगे, न ही चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को किच्चा सुदीप ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, ‘मुझे यहां आने की कोई जरूरत नहीं थी। मैं यहां किसी मंच या पैसे के लिए नहीं आया हूं। मैं यहां सिर्फ एक व्यक्ति के लिए आया हूं। मैं सीएम बोम्मई का बेहद सम्मान करता हूं। मैं बोम्मई सर को अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा कर रहा हूं।’ किच्चा सुदीप के पार्टी जॉइन करने की खबरों पर सीएम बोम्मई ने भी कहा था, ‘सुदीप किच्चा किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं।’ बता दें बुधवार को किच्चा सुदीप ने पार्टी के प्रचार का एलान किया, इसके बाद साउथ स्टार प्रकाश राज ने हैरानी जताई। उन्होंने कहा, ‘मैं किच्चा सुदीप के बयान से हैरान हूं।’
जेडीएस ने की किच्चा सुदीप की फिल्मों पर प्रतिबंध की मांग, चुनाव आयोग को लिखा पत्र
155