#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

जेनिफर के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर असित मोदी का बयान, बोले- कानूनी कार्रवाई करेंगे

89

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो अक्सर ही किसी न किसी वजह से खबरों में बना रहते है। वहीं, हाल ही में तारक मेहता के निर्माताओं के खिलाफ एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शो में श्रीमती रोशन सोढ़ी की भूमिका में नजर आने वाली जेनिफर ने हाल ही में दावा किया था कि उन्होंने निर्माताओं के उत्पीड़न के चलते शो छोड़ दिया था। शो के निर्माताओं और निर्देशन टीम ने अब इन आरोपों का खंडन किया है और दावा किया है कि उसे खराब व्यवहार के चलते शो से बाहर निकाल दिया गया था। दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान जेनिफर ने कहा था कि उन्होंने आखिरी बार शो की शूटिंग मार्च में की थी और निर्माताओं के परेशान किए जाने के बाद उन्होंने छोड़ दिया था। उसने यह भी कहा कि निर्माता असित कुमार मोदी, सोहिल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।

TMKOC Producer Asit Modi React On Jennifer Mistri sexual harassment claim Said We Will Take legal Action
इन सभी आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए असित कुमार मोदी ने कहा कि हम कानूनी कार्रवाई करेंगे, क्योंकि वह मुझे और शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। जैसा कि हमने उसे शो से बाहर निकाल दिया है तो वह आधारहीन आरोप लगा रही है। शो के अन्य निर्माताओं ने भी मोदी के दावों को लेकर एक बयान जारी किया है उन्होंने कहा कि जेनिफर को निकाल दिया गया था। असित मोदी का बचाव करते हुए सोहिल रमानी और जतिन बजाज ने कहा, उन्होंने (जेनिफर) नियमित रूप से पूरी टीम के साथ शो में खराब व्यवहार किया। शूटिंग से बाहर निकलते समय उसने अपने रास्ते में आने वाले लोगों की परवाह न करते हुए अपनी कार को बहुत तेज गति से बाहर निकाला। यहां तक कि सेट पर संपत्ति का भी नुकसान किया। शूटिंग के दौरान उनके बुरे व्यवहार और अनुशासनहीनता के कारण हमें उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त करना पड़ा। इस घटना के दौरान असित जी यूएएस में थे। वह अब बेबुनियाद आरोप लगाकर हमें और शो को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। हमने पहले ही इन निराधार आरोपों के खिलाफ संबंधित अधिकारियों के पास अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *