#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

जेरोधा के संस्थापक की सैलरी का हुआ खुलासा, इस साल मिला इतना वेतन; दो साल पहले विवाद पर कही थी ये बात

84

जेरोधा के संस्थापक नितिन कामत और निखिल कामत की सालाना वेतन को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। बताया जा रहा है कि दोनों को इस साल 72-72 करोड़ रुपये वेतन मिला है। यह जानकारी कंपनी ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) को दी है। इसके बाद कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के वेतन को लेकर बहस छिड़ गई है, क्योंकि कर्मचारियों के पास उनके वार्षिक पैकेज का एक अंश से भी कम है। वित्त वर्ष 2023 में स्टार्ट-अप कंपनियों में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले कामत भाई हैं। यह लोग शीर्ष स्थान पर हैं, जबकि ओयो के सीईओ रितेश अग्रवाल 12 करोड़ रुपये के वार्षिक वेतन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं दो साल पहले, नितिन और निखिल कामत दोनों का वेतन 100 करोड़ रुपये था। तब भी विवाद हुआ था, जिसके बाद नितिन ने एक स्पष्टीकरण जारी किया था। उन्होंने बताया था कि यह जानकारी गलत है। उन्हें इतना वेतन नहीं मिला था। कामत भाइयों ने जेरोधा में निदेशक के रूप में 100 करोड़, जबकि सीईओ नितिन की पत्नी सीमा पाटिल ने 36 करोड़ रुपये कमाए थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, फाउंडर्स के अलावा जेरोधा अपने कर्मचारियों की सैलरी पर वित्त वर्ष 2023-24 में 380 करोड़ रुपये तक खर्च किए हैं। इसमें डायरेक्टर का वेतन भी शामिल है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने कर्मचारियों पर कुल 623 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वहीं वित्त वर्ष 2022 में यह खर्च 459 करोड़ रुपये था। इन 623 करोड़ में से 236 करोड़ रुपये कर्मचारियों को मिलने वाले ESOPs पर खर्च किया गया है।
डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म है जेरोधा
जेरोधा एक डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म है, जो खुदरा और इंस्टीट्यूशनल दोनों ही तरह की ब्रोकिंग सेवाएं देती है। इसके अतिरिक्त यह म्यूचुअल फंड, कमोडिटी और बॉन्ड में निवेश की भी सुविधा देती है। इसकी स्थापना साल 2010 में हुई थी। जेरोधा काफी कम शुल्क में निवेशकों को शेयर खरीदने और बेचने की सुविधा देती है। ग्राहकों की संख्या के लिहाज से यह देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म है। इसका मुख्यालय बंगलूरू में है। महामारी के दौरान कंपनी का खुदरा आधार 20 लाख से 50 लाख बढ़ा है। साल 2021 में नितिन कामत ने बताया था कि जेरोधा के बोर्ड ने उन्हें और उनके भाई को आखिर 100 करोड़ रुपये वेतन देने के लिए क्यों मंजूरी दी थी। उन्होंने दावा किया था कि वास्तविक में उन्हें मिला वेतन यह नहीं बल्कि इसका आधे से ज्यादा हिस्सा टैक्स का है।  कामत ने बताया था कि बताया गया आंकड़ा सही नहीं है। इस तरह की खबरें भ्रामक थी और कंपनी के फैसले का गलत मतलब निकाला जा रहा है। उन्होंने वेतन पर सफाई देते हुए कहा था कि 100 करोड़ रुपये उनका असल वेतन नहीं है, जो उनके अकांउट में आती है बल्कि कंपनी का प्रमोटर नकदी की जरूरत होने या किसी तरह के जोखिम के दौरान 100 करोड़ रुपये का वेतन ले सकता है। उन्होंने कहा कि उम्मीद नहीं थी कि इस पर इतना ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा था कि सच ये है कि जो वेतन मिलेगा वो इस बताए गए आंकड़े से कम होगी, फिर भी ब्रोकरेज फर्मों से संबंधित डी रिस्किंग के कारण ये मानदंड से ज्यादा होगा। उन्होंने कहा था कि जबकि वास्तविक वेतन कम होगा। प्रमोटर सैलरी के जरिए लाभ नहीं निकालते हैं क्योंकि इस पर टैक्स भी लगता है और टैक्स में करीब 50 प्रतिशत का भुगतान करते हैं। इस बारे में पहले भी लिखा था।