#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

टखने की चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 से बाहर हुए सूर्यकुमार, इस स्टार के खेलने पर भी संशय

194
आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टखने की चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें यह चोट हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में लगी थी। अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सूर्या अब फरवरी में क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि 31 साल के सूर्या एनसीए में रिहैब के लिए रिपोर्ट कर रहे हैं। आईपीएल से पहले वह अपनी फिटनेस को परखने के लिए फरवरी में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल सकते हैं। हार्दिक पांड्या के टखने की चोट से उबरने की संभावना कम दिख रही है। ऐसे में हार्दिक और सूर्यकुमार के नहीं होने से राष्ट्रीय चयनकर्ता रोहित शर्मा से टीम की कप्तानी के लिए कह सकते हैं। वहीं, अगर ईशान किशन भी अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है।
सूर्या को फिट होने में लग सकता है छह हफ्ते का समय

एनसीए की मेडिकल साइंस टीम ने कहा है कि उन्हें ठीक होने में छह हफ्ते का समय लग सकता है। ऐसे में उनके अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज तक फिट होने की संभावना न के बराबर है। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज तीन हफ्ते में शुरू होने जा रही है। आईपीएल में खेलने से पहले वह फरवरी में रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं।
Suryakumar Yadav Out Of Afghanistan Series With Injury, Hardik Pandya Also Unlikely to return
यह देखना दिलचस्प होगा कि सूर्या और हार्दिक, दोनों की गैरमौजूदगी में टीम की कमान किसे दी जाती है। बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि रोहित शर्मा को टीम लीड करने के लिए कहा जा सकता है। अगर वह नहीं माने तो रवींद्र जडेजा को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि, जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ पांचों टेस्ट खेलने हैं, ऐसे में बीसीसीआई को उनके भी वर्कलोड का ध्यान रखना है। बोर्ड के सामने चिंता यह है कि ऋतुराज गायकवाड़ की भी अंगुली में चोट है और उनके भी फिट होने की संभावना कम है। श्रेयस अय्यर भी कप्तानी के विकल्प हो सकते हैं।