![](https://www.mumbaitarang.com/wp-content/uploads/2021/06/Untitled-1-14.jpg)
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी और के खिलाफ बीते दिन 2 जून को मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की है। इन दोनों पर लॉकडाउन नियम तोड़ने का आरोप लगा है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई लोग टाइगर और दिशा को लगातार बुरा-भला कहते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अब टाइगर को लेकर ऐसी खबरों पर मां आएशा श्रॉफ ने एक पोस्ट पर कमेंट के जरिए नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स और पैपराजी की क्लास लगाई है। आएशा का कहना है कि टाइगर और दिशा की कार राइड को लेकर गलत बातें फैलाई जा रही हैं।
घूम नहीं रहे थे टाइगर और दिशा
टाइगर और दिशा पर मामला दर्ज होने को लेकर हाल ही में एक फोटोग्राफर ने पोस्ट किया तो टाइगर श्रॉफ की मां आएशा नाराज हो गईं, उन्होंने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘आपके पास गलत जानकारी है। वो घर की तरफ आ रहे थे और पुलिस रास्ते में उनके आधारकार्ड चेक कर रही थी। किसी को भी ऐसे वक्त में घूमने में कोई दिलचस्पी नहीं है। प्लीज अपनी जानकारी ठीक कर लीजिए ऐसी बातें कहने से पहले, धन्यवाद’।
बिना जानें जज ना करें
वहीं इसी पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- ‘वो घर की तरफ कहां से जा रहे थे? मैडम वो बाहर थे यही तो मुद्दा है। तो क्या हुआ कि वो सेलेब्रिटीज हैं, नियम हर नागरिक के लिए हैं’। इस यूजर को भी आएशा ने जवाब दिया है। उन्होंने लिखा- ‘आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जरूरी काम के लिए बाहर जाने की इजाजत है, लोगों को नीचा दिखाने के बजाए क्यों कोई इसके बारे में नहीं लिखता कि वो फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए मुफ्त मील पहुंचा रहा है। वो इसलिए क्योंकि वो इस बारे में खुद बात नहीं करता है। इसलिए जब तब आपको पता नहीं है, तब तक जज ना करें’।
दिशा के साथ कार से निकले से टाइगर
टाइगर श्रॉफ अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के साथ कार पर निकले थे। पुलिस के मुताबिक, दिशा- टाइगर बैंडस्टैंड के पास घूमते मिले और दोपहर 2 बजे के बाद घर से बाहर निकलने की ठोस वजह नहीं बता पाए। इसके एक दिन पहले भी टाइगर और दिशा कार से घूम रहे थे तो उनको पुलिस ने रोका था। रिपोर्ट्स थीं कि मंगलवार को जिम से लौटने के बाद वे घर जा रहे थे।