#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

टीएम कृष्णा को मिला तमिलनाडु के सीएम का समर्थन, संगीत कलानिधि अवॉर्ड के विरोध पर दी यह प्रतिक्रिया

67
कर्नाटक के प्रसिद्ध संगीतकार टीएम कृष्णा को हाल ही में ‘संगीत कलानिधि पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। मद्रास संगीत अकादमी द्वारा साल 2024 का पुरस्कार को टीएम कृष्णा को मिलने पर विवाद भी देखने को मिला। कर्नाटक के कई संगीतकारों ने इसका विरोध जताया। अब इस टीएम कृष्णा को मिले इस सम्मान को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं। दरअसल टीएम कृष्णा एक संगीतकार के साथ-साथ अपनी वामपंथी विचारधारा के लिए भी जाने जाते हैं। वे सामाजिक मुद्दों को लेकर अक्सर अपनी आवाज बुलंद करते आए हैं। ऐसा कहा जाता है कि टीएम कृष्णा पेरियार का गुणगान करते रहते है, जो कर्नाटक के कुछ संगीतकारों को बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं, ऐसे में टीएम कृष्णा को सम्मानित करने के विरोध के बीच तमिलनाडु मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।
TM Krishna got support from Tamil Nadu CM Stalin on music award know what he said the singer criticism

तमिलनाडु मुख्यमंत्री स्टालिन ने टीएम कृष्णा का समर्थन किया, स्टालिन ने एक्स पर लिखा, ‘द म्यूजिक एकेडमी के ‘संगीत कलानिधि’ पुरस्कार के लिए गायक टीएम कृष्णा को हार्दिक बधाई। उनके राजनीतिक विचारों और आम आदमी के बारे में आवाज उठाने की आलोचना करना बेहद खेद जनक है’। स्टालिन ने इस दौरान पेरियार की भी जिक्र किया और आगे लिखा, ‘पेरियार पर अनावश्यक रूप से हमला करना उचित नहीं है, उन्होंने समाज में लोगों की समानता और महिलाओं को समान रूप से जीने के अधिकार के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष किया। जो कोई भी पेरियार की के विचारों को जानता और पढ़ता है वे इस तरह के निंदनीय बात नहीं करेगा’। तमिलनाडु मुख्यमंत्री ने कहा, ‘संगीत जगत में टी एम कृष्णा को उनके योगदान के लिए संगीत अकादमी के पुरस्कार के लिए चुनना सराहनीय है। संगीत में राजनीति को एक तराजू में ना तौले। आज के समय में लोगों नफरत से बचने और सभी को गले लगाकर साथ चलने की जरूरत है।