
भारत में अक्तूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का एलान हो गया है। 46 दिन तक चलने वाले वनडे वर्ल्ड कप में 48 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत पांच अक्तूबर को डिफेंडिंग चैंपियन न्यूजीलैंड और 2019 वर्ल्ड कप की उपविजेता टीम इंग्लैंड के बीच मुकाबले से होगी। यह मैच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर 19 नवंबर को फाइनल होगा। वहीं, टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मैच, यानी भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 15 अक्तूबर को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। इस शेड्यूल से यह भी तय हो गया कि पाकिस्तान की टीम भारत का दौरा करेगी। दरअसल, एशिया कप की मेजबानी को लेकर हुए बवाल के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकी दी थी कि उनकी टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी। हालांकि, अब एशिया कप का शेड्यूल तय हो गया है। पाकिस्तान और श्रीलंका की सह-मेजबानी यानी ‘हाईब्रिड मॉडल’ में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान की टीम भारत आने के लिए तैयार हो गई। पाकिस्तान की टीम सात साल बाद भारत आएगी। इससे पहले टीम ने 2016 टी20 विश्व कप के दौरान भारत का दौरा किया था। इसके बाद से दोनों टीमें किसी तटस्थ जगह पर ही भिड़ी हैं। यह मैच या तो किसी आईसीसी टूर्नामेंट या फिर एशियन क्रिकेट काउंसिल के तहत खेला गया था।

вывод из запоя на дому ростов круглосуточно krut.forumno.com/viewtopic.php?id=6023 .
франшиза ру [url=franshizy21.ru]франшиза ру[/url] .
франчизи [url=http://franshizy19.ru]франчизи[/url] .
топ франчайзинг [url=http://franshizy18.ru/]http://franshizy18.ru/[/url] .
франшиза каталог [url=https://franshizy22.ru/]франшиза каталог[/url] .
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?