भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया से निकाल जाने के 15 दिन बाद शानदार शतक लगाया है। पुजारा ने दलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र की ओर से खेलते हुए मध्य क्षेत्र के खिलाफ तीसरे दिन 133 रन की पारी खेली। उनके शतक की बदौलत पश्चिम क्षेत्र ने नौ तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 292 रन बना लिए। उसके पास 384 रन की बढ़त है। उसने पहली पारी में 220 रन बनाए थे। वहीं, मध्य क्षेत्र की टीम 128 रन पर सिमट गई थी। 23 जून को जब वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे मैचों के लिए टीम का एलान हुआ तो उसमें पुजारा का नाम नहीं था। वह बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी के कारण बाहर हुए थे। हालांकि, उनसे कहा गया था कि अगर वह घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें फिर से चुना जा सकता है। पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार पारी खेलते हुए मध्य क्षेत्र को दबाव में ला दिया। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया।
टीम इंडिया से निकाले जाने के 15 दिन बाद चेतेश्वर पुजारा ने दिखाया दम, दलीप ट्रॉफी में ठोका शतक
199