आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में चल रहे अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए फिर से खेलने का अपना सपना नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा है कि वह जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए वह सब कुछ करेंगे जो उनके बस में है। कार्तिक एक जून को शुरू हो रहे विश्व कप तक 39 वर्ष के हो जाएंगे। वह 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप के पिछले संस्करण में भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह टीम इंडिया के लिए उसी टूर्नामेंट में पिछला मैच खेले थे। तब से कार्तिक या तो क्रिकेट एक्सपर्ट या फिर कमेंटेटर के तौर पर काम कर रहे हैं। अब आईपीएल के इस सीजन में प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली हैं। कार्तिक ने इस सीजन 205 ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुछ आश्चर्यजनक पावर-हिटिंग की है। वह विराट कोहली (361) और कप्तान फाफ डुप्लेसिस (232) के बाद 226 रनों के साथ आरसीबी के लिए तीसरे प्रमुख रन-गेटर भी हैं। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने कहा- मेरे जीवन में इस स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा एहसास होगा। मैं ऐसा करने के लिए बहुत-बहुत उत्सुक हूं। इस टी20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के अलावा मेरे जीवन में कुछ भी बड़ा नहीं है। कार्तिक के भी दावेदार के रूप में उभरने के साथ, विकेटकीपर स्लॉट के लिए कई खिलाड़ियों के बीच मजबूत टक्कर है। थिंक टैंक दो विकेटकीपरों को विश्व कप के लिए चुन सकते हैं। जहां ऋषभ पंत इस सीजन अच्छे फॉर्म में दिखे हैं, वहीं संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स), ईशान किशन (मुंबई इंडियंस), केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स) का भी प्रदर्शन शानदार रहा है।
टी20 विश्व कप के लिए टीम के एलान से पहले दिनेश कार्तिक का सीधा संदेश, रोहित-द्रविड़ से कही यह बात
4659