सानिया मिर्जा स्पोर्ट्स जगत का जाना माना नाम हैं। सानिया को लोगों ने अक्सर टेनिस कोर्ट में ही देखा होगा। उनके गेम ने हमेशा भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया है। अब सानिया ने रिटायरमेंट ले ली है और अपने बच्चे की देखभाल पर पूरा फोकस कर रही हैं। इसी बीच यह खबर आ रही है कि सानिया जल्द ही एक्टिंग में भी हाथ आजमाएंगी। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है। छोटे पर्दे की जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने डेली सोप को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस समय एकता अपने सीरियल ‘बेकाबू’ का जोरों-शोरों से प्रमोशन करने में लगी हुई हैं। इस शो के जरिए शालीन भनोट भी काफी दिनों के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने को तैयार बैठे हैं।
एकता कपूर का यह शो कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ है। शालीन के अलावा इस शो में ईशा सिंह भी साथ नजर आएंगी। अब जो बड़ी खबर आ रही है वह यह है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक सानिया भी जल्द ही इस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं और जल्द ही शो की शूटिंग भी शुरू करेंगी। सानिया ने खेल जगत में तो खूब नाम कमाया है, लेकिन अब वह एक टीवी शो को प्रमोट करती हुई नजर आएंगे और यह शो कोई और नहीं बल्कि ‘बेकाबू’ होने वाला है। कुछ दिन पहले ही सानिया मिर्जा ने अपना एक चैट शो ‘द हैंगआउट’ शुरू किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सानिया इसी शो में शालीन भनोट और ईशा सिंह के साथ अपने सीरियल का प्रमोशन करती नजर आएंगी। यही नहीं, इस समय आईपीएल के क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने यह भी फैसला किया है कि वह अपने शो को आईपीएल मैच के दौरान प्रमोट करेंगे। बात करें शालीन भनोट और ईशा सिंह के वर्क फ्रंट की तो अभिनेता को आखिरी बार ‘बिग बॉस 16’ में देखा गया था, जबकि ईशा ने इससे पहले ‘सिर्फ तुम’ में विवियन डीसेना के साथ काम किया था।