पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हराने के बाद बांग्लादेश की टीम के हौसले बुलंद हैं। अब तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने भारतीय टीम को आगामी टेस्ट सीरीज से पहले चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ अपने आत्मविश्वास को बनाए रखने की कोशिश करेगी। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हराया था। रावलपिंडी में खेले गए दोनों मुकाबलों में नजमुल हुसैन शांतो की टीम ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी। पहला मैच बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता जबकि दूसरे मैच में शान मसूद की टीम को छह विकेट से हराया। अब टीम भारत के खिलाफ भी ऐसे ही प्रदर्शन को बेताब है।
टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश के गेंदबाज ने दी भारत को चुनौती, पाकिस्तान पर जीत का जिक्र कर चेताया
5