#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में होगा ‘आदिपुरुष’ का प्रीमियर, विदेशों में गूंजेगी भगवान श्रीराम की गाथा

139
बाहुबली फेम प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हर किसी को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। जब से इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, तब से इसके जबरदस्त चर्चे हैं। हाल में इस फिल्म के नए पोस्टर रिलीज किए गए थे, जिनको लेकर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त हंगामा हुआ था। अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। जिसके अनुसार भारत में इस फिल्म के रिलीज से पहले इसका प्रीमियर रखा जाएगा और यह विदेश में होगा। ऐसे में यह आदिपुरुष के लिए बड़ा मूव माना जा रहा है। आदिपुरुष की कहानी भगवान राम पर आधारित है, यही वजह है इस फिल्म में रामायण से जुड़े कई किरदार नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की वर्ल्ड प्रीमियर की तारीख की भी घोषणा कर दी गई है। आदिपुरुष की टीम ने घोषणा की है कि इस फिल्म का प्रीमियर न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में होगा। प्रीमियर की तारीख 13 जून रखी गई है।
adipurush premier at new york tribeca festival ahead of release prbhas kriti sanon saif ali khan starrer film

ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल 7 से 18 जून तक चलेगा। यह जानकारी सामने आने का बाद फैंस में इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट दोगुना होता जा रहा है। क्योंकि इतने बड़े मंच पर किसी फिल्म का प्रीमियर होना अपने आप में बड़ी बात है। यह पल हर भारतीय और फिल्म से जुड़े कलाकारों के लिए खास होगा, जब भारतीय संस्कृति पर आधारित फिल्म का विश्व पटल पर प्रीमियर होगा। यही नहीं, सम्मानित जूरी ने आदिपुरुष को इस फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना है। इस बारे में ओम राउत कहते हैं कि आदिपुरुष एक फिल्म नहीं बल्कि यह एक इमोशन है। यह एक ऐसी कहानी की जो भारत की भावना के साथ जुड़ी हुई है। जब मुझे पता चला कि आदिपुरुष को दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक के सम्मानित जूरी द्वारा चुना गया है, तो मैं बहुत खुश हुआ। ट्रिबेका फेस्टिवल का यह प्रीमियर वास्तव में मेरे लिए और साथ ही पूरी टीम के लिए बहुत बड़ी बात है, क्योंकि हमें वैश्विक स्तर पर एक ऐसी कहानी दिखाने का मौका मिला है। वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए हम वास्तव में रोमांचित और उत्साहित हैं। आदिपुरुष को पहले इसी साल की शुरुआत यानी 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन फिल्म के टीजर को फैंस की ओर से मिले निगेटिव रिव्यू और कुछ टेक्नॉलॉजी मुश्किलों के चलते फिल्म आदिपुरुष की रिलीज डेट को अब बदलकर 16 जून कर दिया गया है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास के अलावा सैफ अली खान, सनी सिंह और कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *