ठाणे :- ठाणे सेंट्रल जेल में मीटू का मामला सामने आया है. इस मामले में जेल की एक महिलाकर्मी ने अधीक्षक पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता राजू वाघमारे ने इसकी लिखित शिकायत विशेष पुलिस महानिरीक्षक राजवर्धन से की है. शिकायत में उन्होंने पीड़ित महिलाकर्मी को न्याय दिलाने की मांग की है.
उल्लेखनीय है कि देश में एक तरफ मीटू के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में ठाणे सेंट्रल जेल में अधीक्षक द्वारा पीड़ित महिला कर्मचारी के साथ किए गए मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न को जेल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता राजू वाघमारे की शिकायत पर विशेष पुलिस महानिरीक्षक राजवर्धन ने मामले की जाँच कर रिपोर्ट देने का आदेश ठाणे जिलाधिकारी डॉ राजेश नार्वेकर को दिया है. शिकायत में बताया गया है कि महिलाकर्मी वर्ष २०१३ से ठाणे सेंट्रल जेल में कार्यरत है. उसे जेल अधीक्षक नितिन वायचाल शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं. इसकी जानकारी महिलाकर्मी के परिजनों ने उन्हें दी. साथ ही जेल अधीक्षक द्वारा महिलाकर्मी के साथ किए जा रहे उत्पीड़न का कारण भी बताया. उन्होंने यह भी बताया कि जेल अधीक्षक वायचाल को महिलाकर्मी कई बार परेशान न करने का आग्रह कर चुकी है. इसके बावजूद वे नहीं माने और उसे प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी रखा. वाघमारे ने कहा कि जाँच के बाद सच्चाई सबके सामने होगा. दूसरी तरफ इस तरह का मामला सामने आने के बाद ठाणे जेल में खलबली मच गई है. इस संदर्भ में जेल अधीक्षक नितिन वायचाल ने कहा है कि संबंधित महिलाकर्मी पर एक मामले में जाँच शुरू है. इस मामले को दबाने के लिए महिलाकर्मी गलत आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा है कि दोनों मामलों की जाँच के बाद सच्चाई लोगों के सामने होगा.
ठाणे सेंट्रल जेल में मीटू जेल अधीक्षक पर महिलाकर्मी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप ।
914