शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक ने लोगों को इमोशनल किया इसके साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की ऐक्टिंग भी पसंद की जा रही है। फिल्म में कियारा आडवाणी ने कैप्टन बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का किरदार निभाया है। कियारा उनसे मिली थीं लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की मुलाकात डिंपल चीमा से नहीं हुई। सिड उम्मीद करते हैं कि उन्होंने फिल्म जरूर देखी होगी, साथ ही ये भी कहा कि उनके लिए मूवी देखना काफी मुश्किल रहा होगा।
सिद्धार्थ ने की तारीफ
1999 के कारगिल युद्ध में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डबल रोल निभाया है। वह कैप्टन बत्रा और उनके भाई विशाल बत्रा के रोल में नजर आए हैं। ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक, डिंपल चीमा से मुलाकात के बारे में सिद्धार्थ ने बताया, मैं उनसे कभी मिला नहीं लेकिन उम्मीद है कि उन्होंने ‘शेरशाह’ जरूर देखी होगी और मुस्कुरा रही होंगी। मुझे पता है उनके लिए इसे देखना काफी मुश्किल रहा होगा। इसके साथ ही मैं उनकी प्रिवसी और कैप्टन विक्रम बत्रा के प्यार के लिए प्योरिटी की तारीफ करता हूं।
डिंपल की आंखों में दिखा प्यार
वहीं आउटलुक को दिए गए इंटरव्यू में कियारा आडवाणी ने बताया था कि वह चंडीगढ़ में डिंपल चीमा से मिल चुकी हैं। मुलाकात के बारे में कियारा ने बताया था, सौभाग्य से मैं डिंपल से मिल पाई जिससे मुझे उनकी इमोशनल जर्नी को समझने में काफी मदद मिली। शूटिंग शुरू होने से पहले मैं उनसे चंडीगढ़ में मिली थी। जब वह अपनी स्टोरी मुझे बता रही थीं तो उनकी आंखों में बहुत प्यार था। मुझे वह बहुत इंस्पायरिंग लगीं।
вывод из запоя краснодар на дому вывод из запоя краснодар на дому .
нарколог на дом анонимно https://www.narkolog-na-dom-krasnodar17.ru .
нарколог на дом нарколог на дом .