संगीतकार और गायक एआर रहमान की जिंदगी इस समय दुखों से घिरी हुई है। पत्नी के तलाक लेने की घोषणा के बाद वह काफी उदास हैं। वह खुद को व्यस्त रखने के लिए अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं। लेकिन एक खबर ऐसी आई है जिससे लगता है कि रहमान और सायरा फिर एक हो सकते हैं। इसकी वजह सायरा बानो की वकील वंदना शाह का हालिया बयान है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि रहमान और सायरा के बीच सुलह होने की गुजाइंश से इंकार नहीं किया जा सकता है। रहमान की पत्नी सायरा की वकील वंदना शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि इन दोनों के बीच सुलह मुमकिन है। वह कहती हैं, ‘मैं आशावादी इंसान रही हूं। मैं हमेशा प्यार की बात करती हूं। रहमान और सायरा ने जो बयान दिए हैं, उनमें दर्द साफ नजर आता है। उनकी एक लंबी शादी रही है। दोनों ने जो फैसला लिया है, बहुत सोच-समझकर लिया है। लेकिन मैंने कहीं भी यह नहीं कहा है कि सुलह मुमकिन नहीं है।’ वकील के इसी बयान के बाद से अटकलें लगने लगी हैं कि सायरा और रहमान शायद फिर से अपने तलाक के फैसले पर विचार कर सकते हैं और दोबारा एक हो सकते हैं। वैसे रहमान और सायरा की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई। यह वकील का निजी बयान माना जा सकता है।
तलाक की घोषणा के बाद भी हो सकती है एआर रहमान-सायरा बानो में सुलह, वकील ने दिया बड़ा बयान
6