#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर नजर आए काल पेन, अमेरिकी अभिनेता के साथ जेठालाल ने खींची सेल्फी

9

प्रसिद्ध टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सभी का पसंदीदा शो है। इस शो के अपकमिंग एपिसोड में नया क्या होगा, इस बात को लेकर भी प्रशंसकों में काफी उत्सुकता रहती है। निर्माता असित मोदी के शो को 15 साल से ज्यादा हो गए, लेकिन प्रशंसकों के बीच इस शो को लेकर उत्सुकता बनी रहती है। हाल ही में इस शो के सेट पर अमेरिकी अभिनेता काल पेन पहुंचे। काल ने सभी के साथ सेट पर तस्वीरें खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर काल पेन 
अमेरिकी अभिनेता काल पेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर जेठालाल, असित मोदी, बबीता जी, अंजलि भाभी सहित बाकी स्टारकास्ट के साथ तसवीरें पोस्ट की है। यह सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। अमेरिकी अभिनेता काल पेन तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर पहुंचे। उनका वेलकम कास्ट और क्रू के सभी सदस्यों ने किया। इस दौरान शो के सभी मौजूदा स्टार्स ने उनके साथ तसवीरें भी क्लिक करवाई। काल पेन ने सोशल मीडिया पर शो के सदस्यों के साथ तस्वीरें खिंचवाई और कैप्शन में लिखा, ”कुछ नए दोस्तों के साथ गोकुलधाम सोसाइटी में।” असित कुमार मोदी और तारक मेहता की फैमिली को थैंक्यू. बहुत अच्छी कास्ट और क्रू, मुझे सेट पर दिखाने के लिए आपका थैंक्यू. काल ने ये भी लिखा कि, मजेदार बात है कि तारक मेहता का शो दुनिया में सबसे ज्यादा देखने वाले शो में से एक है। इसके अलावा ये इंडिया का सबसे लंबा चलने वाला शो है, जिसके 4,300 एपिसोड है। काल पेन के साथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सदस्यों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। एक प्रशंसक ने लिखा, ”वाह क्या बात है”, एक और प्रशंसक ने लिखा, ”यह बिल्कुल अनोखा है”, एक और प्रशंसक ने लिखा, ”ये काफी अच्छा है” काल पेन वन्स अपॉन ए टाइम इन वेनिस, द अंडरडॉग्स, डांसिंग इन ट्वाइलाइट जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म द नेमसेक में भी काम किया है, लेकिन प्रशंसकों को उनकी फिल्म ‘हाउ आई मेट योर मदर’ काफी पसंद है।