#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

तिलक वर्मा का धमाकेदार डेब्यू, पहली तीन पारियों में ही कर ली सूर्या की बराबरी, गंभीर को पीछे छोड़ा

91
तिलक वर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत शानदार अंदाज में की है। अपनी शुरुआती तीन पारियों में ही इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दिखा दिया है कि आने वाले समय में उनमें एक बड़ा बल्लेबाज बनने की क्षमता है। वेस्टइंडीज की धीमी पिचों पर जहां दूसरे भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं, वहीं तिलक ने खुलकर अपने शॉट्स खेले। इसके लिए रविचंद्रन अश्विन ने भी उनकी तारीफ की है। तीसरे टी20 में नाबाद 49 रन की पारी खेलने के साथ ही तिलक ने एक खास उपलब्धि हासिल की। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले तिलक ने इस सीरीज में अपनी तीन पारियों में अब तक 39, 51 और 49* रन बनाए हैं। अब तक वह तीन पारियों में कुल 139 रन बना चुके हैं। अपनी शुरुआती तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। तिलक ने इस मामले में सूर्या की बराबरी की। वहीं, गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया। गंभीर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था और अपनी शुरुआती तीन टी20 पारियों में 0, 51 और 58 रन समेत कुल 109 रन बनाए थे। वहीं, सूर्यकुमार ने अपनी शुरुआती तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 57, 32 और 50 रन समेत कुल 139 रन बनाए थे। इस लिस्ट में टॉप पर दीपक हुड्डा हैं। उन्होंने शुरुआती तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में कुल मिलाकर 172 रन बनाए थे। इनमें 21, 47* और 104 रन की पारी शामिल हैं। तिलक ने 139 रन बनाकर सूर्यकुमार की बराबरी की। तिलक तीसरे टी20 में अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 37 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.43 का रहा। दूसरे टी20 में 51 रन की पारी खेल, तिलक ने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया था। तीनों पारियों में 30+ का स्कोर बनाकर भी तिलक ने एक खास रिकॉर्ड हासिल किया। वह करियर की शुरुआती तीनों टी20 पारियों में 30+ का स्कोर बनाने वाले सूर्यकुमार के बाद दूसरे बल्लेबाज भी बने। तिलक की इन पारियों की चौतरफा तारीफ हो रही है। उन्हें फ्यूचर स्टार भी बताया जा रहा है। कुछ लोग उनकी तुलना सुरेश रैना से भी कर रहे हैं। खुद तिलक ने भी दूसरे टी20 के बाद कहा था कि रैना और रोहित शर्मा उनके आदर्श रहे हैं। IND vs WI: Tilak Varma blazing debut, equals Suryakumar Yadav record in 3 innings, leave Gautam Gambhir behind

तीसरे टी20 मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग ने 42 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। काइल मेयर्स ने 20 गेंदों में 25 रन, जॉनसन चार्ल्स ने 14 गेंदों में 12 रन और निकलस पूरन ने 12 गेंदों में 20 रन बनाए। इसके बाद कप्तान रोवमन पॉवेल ने 19 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 40 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली और वेस्टइंडीज को 150 के पार पहुंचाया। शिमरोन हेटमायर नौ रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से प्लेइंग-11 में वापसी करने वाले कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इस तरह विंडीज ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज के 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 34 रन तक अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल एक रन और शुभमन गिल छह रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 51 गेंदों में 87 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। सूर्या 44 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 83 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर आउट हुए। वहीं, तिलक 37 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 20 रन की नाबाद पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। भारत ने 17.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *