अभिनेत्री नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा गुप्ता एक जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं। भले ही वह प्रत्यक्ष रूप से बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी हुई नहीं हैं, लेकिन वह लाइमलाइट में खूब रहती हैं। मसाबा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं और अक्सर यहां अपनी स्टाइलिश तस्वीरें साझा करती नजर आती हैं। यूं तो उनकी तस्वीरों पर यूजर्स खूब प्यार लुटाते हैं। मगर, सोशल मीडिया की दुनिया में ट्रोल्स की भी कमी नहीं है। हाल ही में एक ट्रोल ने मसाबा पर भी निशाना साधने की कोशिश की, लेकिन मसाबा ने तीखा जवाब देकर उसकी बोलती बंद करा दी।
मसाबा गुप्ता से एक सोशल मीडिया यूजर ने गलत तरीके से बात की। यूजर ने कहा, ‘खराब दिखती है, लेकिन इसके बाद भी फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रही है।’ मगर, मसाबा ने बेहद स्मार्ट अंदाज में यूजर को जवाब दिया। मसाबा ने बता दिया कि वह मानसिक रूप से इतनी मजबूत हैं कि कोई भी उन्हें आहत नहीं कर सकता है। यूजर के बेतुके कमेंट का उन्होंने बिंदास होकर ऐसा जवाब दिया कि उसे चुप होना पड़ा। मसाबा ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा है, ‘यह क्यूट है। किसी भी इंडस्ट्री में होने के लिए प्रतिभा होनी चाहिए। कड़ी मेहनत करनी आनी चाहिए और अनुशासन होना चाहिए। मेरे चेहेर की जहां तक बात है तो यह मेरे लिए बोनस है। मेरा दिमाग चाकू की बराबर शार्प है।’ बता दें कि मसाबा गुप्ता ने बाकायदा इसका स्क्रीनशॉट भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया है। आपको बता दें कि मसाबा आखिरी बार वेब शो ‘मसाबा मसाबा’ में अपनी मां नीना गुप्ता के साथ नजर आईं थीं। अब वह इस शो के दूसरे सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं। यह शो जल्द शुरू होने वाला है। बता दें कि हाल ही में मसाबा ने अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया है।