किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए आवश्यक है कि सही दिशा में पढ़ाई की जाए, बिना हार माने। इसके लिए जरूरी है कि हम पहले अपनी कमजोरी और शक्ति को पहचानें। उसके बाद हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें। यूपीएसी में तीसरी रैंक हासिल करने वाली तेलंगाना की दोनुरू अनन्या रेड्डी ने विद्यार्थियों को सलाह दी। उन्होंने कहा कि अपनी इस उपलब्धि पर वे काफी खुश हैं, जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। मंगलवार दोपहर में संघ लोक सेवा आयोग 2023 का परिणाम जारी हुआ। इसमें तेलंगाना के पिछड़े क्षेत्र महबूबपुर की बेटी दोनुरू अनन्या रेड्डी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। उनके परीक्षा पास करने के बाद से परिवार, रिश्तेदार और आस-पड़ोस में खुशी की लहर दौड़ उठी। उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी करने वाले और अन्य परीक्षाओं की तैयारी में लगे परीक्षार्थियों को सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि यह धारणा गलत है कि यूपीएससी बहुत कठिन है, इसे एक बार में पास नहीं किया जा सकता। यह तो एक चैलेंज है जो कि सही रणनीति और तैयारी से पूरा किया जा सकता है। सही रणनीति यही है कि परीक्षा का पाठ्यक्रम कुछ भागों में बांटा जाए, उसके बाद हर भाग को पूरा करने का समय निर्धारित किया जाए। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी कि कभी हार मत मानो। किसी के पीछे आंख मूंद कर चलने से बेहतर है कि अपनी कमजोरियों और अपनी शक्ति को समझा जाए। उसके हिसाब से पढ़ाई की जाए। यह परीक्षा एक चुनौती है, मानसिक तौर पर आपको इसके लिए मजबूत होना पड़ता है। मन शांत रखने की बहुत आवश्यकता होती है। अनन्या रेड्डी बताती हैं कि उन्होंने शुरूआत में 6-8 घंटे पढ़ाई की थी। लेकिन धीरे-धीरे वे अपनी पढ़ाई के घंटे बढ़ाती गईं और अंत में वे 12-14 घंटे तक पढ़ाई करने लगी थीं। छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर पढ़ाई की थी। यूपीएससी में तीसरी रैंक हासिल करने पर अनन्या रेड्डी ने कहा कि वे अपनी सफलता पर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि वे चाहती हैं कि आम जनता और प्रशासन के बीच की दूरी कम हो सके। ताकि लोगों की समस्या हमें पता चल सके। और हम उसको हल कर सकें। मेरी यही योजना है कि मैं जनता के लिए काम करूं।
मुख्यमंत्री ने दी अनन्या को बधाई
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी ने कहा कि सिविल सेवा की परीक्षा पास करने वाले सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं। रेवंथ रेड्डी ने कहा कि यह काफी गर्व की बात है कि तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से 50 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने सिविल सेवा में स्थान पाया है। उन्होंने तीसरी रैंक पाने वाले अनन्या रेड्डी को बधाई दी।