#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

तुम्हारे जैसे 10 पढ़ा लेगा वह…,पीएम की डिग्री पर सवाल खड़े किए जाने पर भड़कीं अनुपम खेर की मां

98

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पढ़ाई और डिग्री को लेकर काफी लंबे समय से जनता और विपक्षी दल में बहस छिड़ी हुई है। हर गुजरते दिन के साथ यह बहस और भी बढ़ जाती है। हाल ही में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम से उनकी डिग्री तक मांग ली थी। अब हाल ही में, अनुपम खेर की मां ने इस विषय भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसपर अपना रिएक्शन दिया है। बीते कुछ दिनों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम मोदी की डिग्री को सार्वजनिक करने की मांग की थी। केजरीवाल की इस मांग को गुजरात हाईकोर्ट ने तुच्छ बताते हुए उन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया था। वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने दोबारा प्रधानमंत्री की डिग्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम खुद को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं क्योंकि अगर उनके डिग्री की जांच की गई तो वह फर्जी निकलेगी।

Anupam Kher Mother Dulari reply to those questioning on PM Narendra Modi degree education

अब काफी समय से चल रही इस बहस पर अनुपम खेर की मां दुलारी ने अपना रिएक्शन दिया है और कहा है, ‘तो आप पढ़ा लो उसको। वह तुम्हारे जैसे दस को पढ़ाएगा। वह इतना काम कर रहे हैं। लोगों के साथ उठ-बैठ रहे हैं और बताओ वह पढ़े-लिखे नहीं है। और पढ़ने में क्या है? दिमाग होना चाहिए। दिमाग सबसे ज्यादा जरूरी है। पढ़े-लिखे लोगों में ही कहां दिमाग होता है।’ गौरतलब है कि अनुपम खेर अपनी मां दुलारी के साथ आए दिन सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो साझा करते रहते हैं। वीडियो में वह अपनी मां से देश में चल रहे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल पूछते हैं और उनकी मां बेटे के सारे सवालों के जवाब भी देती हैं। फैंस को दुलारी का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। कई यूजर्स तो इस वीडियो पर अपना जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, बिल्कुल सही बात कही आपकी मां ने, लोगों के यह जल्द ही समझ आ जाएगा कि पढ़ाई से ज्यादा लीडरशिप जरूरी है। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपकी मां ने तो दिल जीत लिया। अब लगता है केजरीवाल को उनका जवाब मिल गया होगा।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘दुलारी जी भी मोदी जी की फैन लगती हैं।’ आपको बता दें कि अनुपम खेर की तरह ही उनकी मां दुलारी भी पीएम मोदी की फैन हैं और सोशल मीडिया पर कई बार वीडियो में उनके बारे में बात करती नजर आती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *