बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन दिनों वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां एंयॉज कर रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने पति सैफ अली खान और बड़े बेटे तैमूर अली खान के साथ इंग्लैंड के विनचेस्टर से एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही करीना ने तैमूर के गॉडफादर की झलक भी दिखाई है।
करीना कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, उसमें सैफ अली खान, तैमूर और एक अन्य व्यक्ति, जो शायद अभिनेता का दोस्त है, नजर आ रहे हैं। सभी विनचेस्टर कॉलेज के 600 साल पुराने बोर्ड के कॉरिडोर में चल रहे हैं। सैफ जहां ब्लू शर्ट, हाफ स्वेटर, डेनिम और एक टोपी में नजर आ रहे हैं, तो तैमूर ने हुडी और डेनिम पहन रखी है। तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि सैफ सबसे आगे चल रहे हैं और तैमूर अली खान अपने गॉडफादर के साथ उनके पीछे चल रहे हैं। करीना ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘पिता…गॉडफादर…बेटा…विनचेस्टर 2022, साथ में रेड हार्ट इमोजी।’ करीना की इस पोस्ट पर सोहा अली खान ने भी कमेंट किया, ‘महशअल्लाह, अद्भुत क्षण!’ इसके साथ ही फैंस भी रेड हार्ट इमोजी कमेंट कर रहे हैं। करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ नजर आने वाली है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा करीना ने हाल ही में सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित अपने ओटीटी डेब्यू प्रोजेक्ट की शूटिंग भी पूरी कर ली है। यह फिल्म जापानी नॉवेल ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित है और इसमें जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।