#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

तोड़े जा रहे हैं रेलवे प्रॉजेक्ट से प्रभावित 105 घर, ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ के लिए हो रहा है काम

619

मुंबई, देश के सबसे महत्वपूर्ण रेल प्रॉजेक्ट ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ के काम में कुछ दिनों से बहुत तेजी आई है। हाल में डीएफसीसीआई द्वारा वसई से 10 किलोमीटर दूर सुरंग का एक हिस्सा पूरा किया गया। अब इसी जेएनपीटी वैतरणा प्रॉजेक्ट के हिस्से के लिए ठाणे जिले में निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इसके तहत ठाणे जिले के अहिरे गांव में ट्रैक के अलाइनमेंट में आने वाले घरों को तोड़ा जा रहा है।
ठाणे जिले के अहिरे गांव में रेलवे की जमीन पर कुल 273 घर बने हुए थे। इन्हें हटाने का काम शुरू हो चुका है। डीएफसीसीआई के प्रॉजेक्ट मैनेजर राजीव त्यागी ने बताया कि यहां 273 घर प्रभावित हो रहे हैं, तो योजना के पहले चरण में उन 105 घरों को तोड़ा जा रहा है जिन्होंने नकद मुआवजा स्वीकार किया है।
दिया जा रहा है “15 करोड़ मुआवजा
डीएफसीसीआई द्वारा रेलवे की जमीन पर बने जिन 105 घरों को तोड़ा जा रहा है, उन्हें प्रति घर 14.17 लाख का मुआवजा दिया जा रहा है। इस हिसाब से 105 घरों के लिए करीब 15 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाएगा। रेलवे की जमीन से इन्हें हटाए जाने का प्रयत्न पिछले पांच सालों से चल रहा है।
कई लोगों को मिले घर
रेलवे की जमीन पर हुआ इस अवैध निर्माण में 273 योजना प्रभावित लोग हैं, हालांकि अवैध निर्माण से लोगों के कारण योजना प्रभावित हो रही है। बहरहाल, इनमें से 105 लोगों ने नकद मुआवजा चुना, जबकि अन्य लोगों को कल्याण में स्टेशन के पास 269 वर्गफुट के घर दिए जा रहे हैं।
700 लोगों ने चुना नकद मुआवजा
जेएनपीटी से वैतरणा का 100 किमी का हिस्सा महाराष्ट्र में है। इस हिस्से में कुल 2700 लोग योजना से प्रभावित हो रहे हैं। इनमें से 700 लोगों ने नकद मुआवजे की मांग की है, जबकि अन्य को घर चाहिए। रायगड, ठाणे और पालघर जिले में योजना से प्रभावित लोग हैं।
क्या है डीएफसी प्रॉजेक्ट
देश के वेस्टर्न बंदरगाहों और व्यापार कि दृष्टि से महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने वाला वेस्टर्न डीएफसी कुल 1,504 किमी लंबा है। इस कॉरिडोर के चार हिस्से हैं, जिसमें खुर्जा से दादरी (46km), दादरी से रेवाड़ी (127km), मदार से पालनपुर (335km), पालनपुर से मकरपुरा (308km) और मकारपुरा से जेएनपीटी (430km) का हिस्सा है। इनमें से खुर्जा से दादरी और मदार से पालनपुर तैयार हो चुके हैं। इसके बाद दादरी से रेवाड़ी और पालनपुर से माकरपुरा ऑपरेशनल हो रहा है। उम्मीद है कि ये कॉरिडोर अगले साल अंत तक जेएनपीटी से भी कनेक्ट है जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *