मुंबई, साल 2022 में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (UP Election 2022 News) समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव की तैयारियों में अभी से बीजेपी समेत अन्य पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी हैं। इसी कड़ी में आरपीआई ( RPI) के सर्वेसर्वा और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की। अगले साल उत्तर प्रदेश समेत पंजाब,गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में चुनाव होने हैं।
आठवले ने जेपी नड्डा (JP Nadda) से मिलकर यह प्रस्ताव दिया है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को आरपीआई के साथ गठबंधन करना चाहिए। इस गठबंधन की वजह से बीजेपी, उत्तर प्रदेश में बीएसपी (BSP) की वजह से होने वाले नुकसान को काफी कम कर सकती है। आठवले के साथ आरपीआई के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता और प्रदेश प्रभारी जवाहर भी उपस्थित थे।
यूपी में आरपीआई की पकड़
जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान रामदास आठवले (Central Minister Ramdas Athavale) ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी की उत्तर प्रदेश में अच्छी पकड़ है और इसका फायदा बीजेपी को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रिपब्लिकन पार्टी का अच्छा खासा वोट बैंक है और इस वोट बैंक को बीजेपी अपनी तरफ मोड़ने के लिए आरपीआई के साथ गठबंधन करें।
आठवले ने कहा कि ना सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि अन्य राज्यों में भी आरपीआई की स्थिति काफी अच्छी है। ऐसे में उन्हें भी कुछ सीटें पर चुनाव लड़ने का मौका दिया जाना चाहिए। फिलहाल आरपीआई प्रमुख रामदास आठवले के इस प्रस्ताव पर जेपी नड्डा की तरफ से क्या जवाब आता है यह इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।
.तो क्या BSP का वोट काटने के लिए RPI से गठबंधन करेगी BJP, रामदास आठवले ने दिया नड्डा को ऑफर
648