#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

त्रिपुरा विधानसभा में अश्लील वीडियो देख रहे नेताजी पर प्रकाश राज ने कसा तंज, कहा- कुछ तो शर्म करो

144

भारत के राजनेता किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने एक्शन को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में, त्रिपुरा से भाजपा विधायक जादब लाल नाथ का पॉर्न देखते हुए वीडियो वायरल हुआ। खबर है कि जब विधानसभा सत्र चल रहा था तो यह नेता जी पीछे बैठकर पॉर्न देख रहे थे। इसी वक्त किसी ने पीछे से नेता जी का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब इस मामले में एक्टर प्रकाश राज ने अपना रिएक्शन दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेता जादब लाल नाथ का यह वीडियो हाल फिल्हाल का ही बताया जा रहा है। इस वीडियो में नेता जी सदन में बैठे नजर आ रहे हैं और फोन में कुछ करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान किसी शख्स ने पीछे से उनका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया है. जिसे बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई और फिल्मी जगत के कई सेलेब्स इस पर अपना रिएक्सन दे रहे हैं।

Prakash Raj react to Tripura Bjp MLA Jadab Lal Nath watching Obscene video in assembly says shame on you

हाल ही में, त्रिपुरा से भाजपा विधायक जादब लाल नाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पॉर्न वीडियो देखते नजर आ रहे हैं। बीजेपी नेता के इस वायरल वीडियो पर मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने अपना रिएक्शन दिया है। राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर प्रतिक्रिया देने वाले एक्टर ने बीजेपी विधायक की इस हरकत को शर्मनाक बताया। गौरतलब है कि जादब लाल नाथ का विधानसभा में पॉर्न देखना भारी पड़ गया। इस मामले पर एक्टर प्रकाश राज ने नेता का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ब्लू जेपी। शेम।’ अभिनेता  के इस ट्वीट को देख यूजर्स ने भी नेता की क्लास लगानी शुरू कर दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘इस पर तो मूवी बननी चाहिए।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पॉर्न देखने वाले हमारे देश चला रहे हैं, भविष्य तो चौपट ही लग रहा है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘वाह नेता जी जवानी के दिन वापस आ गए आपके तो।’ आपको बता दें कि त्रिपुरा के बीजेपी अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है और उनसे इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं, खुद जादब ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया और कहा है कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *