आईपीएल इतिहास में कई विवाद देखने को मिले हैं। इनमें से सबसे मशहूर पहले सीजन का ‘स्लैपगेट’ है। 2008 में मुंबई इंडियंस के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। उस विवाद को अब हरभजन और श्रीसंत भूल चुके हैं। आईपीएल के मौजूदा सत्र में एक टीवी कार्यक्रम के दौरान भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उस घटना का जिक्र किया तो हरभजन ने बीच में ही रोक दिया। स्टार स्पोर्ट्स के पैनल में सहवाग, हरभजन और श्रीसंत एक साथ थे। एक दिलचस्प बातचीत में श्रीसंत ने खुलासा किया कि वह मैच शुरू होने से पहले हरभजन को गले लगाते थे। इससे उनके प्रदर्शन में मदद मिलती थी। इस पर सहवाग ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि यह ट्रेंड कब शुरू हुआ था? शायद यह रस्म ‘मोहाली घटना’ (स्लैपगेट) के बाद शुरू हुई थी? सहवाग द्वारा मोहाली की घटना का जिक्र करते ही हरभजन सिंह इस बातचीत में कूद गए। उन्होंने कहा कि इसे भूल जाओ यार। इसके बाद श्रीसंत ने बताया हरभजन को गले लगाने का ट्रेंड 2006 में उन्होंने शुरू किया था। फिर उन्होंने हरभजन को गले लगा लिया। भज्जी ने कहा, ”कुछ तो लोग कहेंगे।” श्रीसंत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘थप्पड़ कांड’ का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, “हम हमेशा दोस्त रहे हैं। यह सिर्फ एक गलतफहमी थी और मीडिया ने इस पर बहुत शोर मचाया। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि भज्जी पा ने शुरुआत से ही हर तरह से मेरा समर्थन किया है, जिसमें हाल ही में कमेंट्री टिप्स भी शामिल हैं। उन्होंने मेरा समर्थन किया है और मेरी बहुत मदद की। मैं उनका बहुत आभारी हूं। वह गाना है, ‘तेरे जैसा यार कहा’, यही मेरा उनसे रिश्ता है।”
‘थप्पड़ कांड’ को लेकर श्रीसंत की टांग खिंचाई कर रहे थे सहवाग, हरभजन सिंह ने कहा- भूल जाओ यार
295