#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘थाली में ड्रग्स होगी तो उसमें छेद करता रहूंगा’, जया बच्चन के ड्रग्स वाले बयान पर बोले रवि किशन

151
रवि किशन इन दिनों हर तरफ खूब छाए हुए हैं। पिछले दिनों अभिनेता और राजनेता ने उनके सााथ हुए कास्टिंग काउच का खुलासा किया था। हाल ही में जब रवि किशन आप की अदालत में नजर आए तो उनसे अभिनेता की जिंदगी से जुड़े तमाम सवाल किए गए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री में लोगों को ड्रग्स का एडिक्शन है। उनके इस बयान पर जया बच्चन भड़क गई थीं। इस बारे में अब रवि किशन ने कहा है कि जया जी ने उनकी बात को गलत तरीके से ले लिया था। रवि किशन ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि जया जी ने इसे गलत तरीके से समझा। रवि किशन ने कहा, ‘उन्होंने मेरा सवाल नहीं सुना। मैं उन्हें एक मां की तरह सम्मान देता हूं, मैं अब भी उनके पैर छूता हूं। मैंने कहा था कि एक हीरो के तौर पर हमें ड्रग्स से खुद को बचाना होगा जो फिल्म इंडस्ट्री में आ रहा है। मैं पंजाब के जरिए ड्रग्स के आयात की बात कर रहा था, उन्होंने मेरी बात को गलत समझा।’ रवि किशन ने कहा, ‘अगर उन्होंने ड्रग्स लिया तो जिन हाथों ने उन्हें खाना खिलाया है, उन्हें काटूंगा। अगर उस थाली में ड्रग्स होगी तो मैं उसमें छेद करता रहूंगा।’
ravi kishan on jaya bachchan statement he said actress misinterpreted his comments on bollywood drugs

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर खूब बवाल हुआ था। उस दौरान यह बात सामने आई थी कि इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर लोग ड्रग्स का सेवन करते हैं और पैडलिंग भी करते हैं। इस बारे में नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था और तमाम लोगों के साथ पूछताछ भी हुई थी। उस दौरान रवि किशन ने संसद में यह मुद्दा उठाया था कि बॉलीवुड में कई लोग इसका सेवन करते हैं और पैडलिंग भी करते हैं। ऐसे में नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट को इस बारे में संज्ञान लेना चाहिए और ड्रग्स लेने वालों को गिरफ्तार भी करना चाहिए। रवि किशन के इस बयान पर जया बच्चन संसद में काफी भड़क गई थीं। उन्होंने कहा था, ‘सिर्फ कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को कलंकित नहीं कर सकते हैं, मैं वास्तव में शर्मिंदा थी कि कल लोकसभा में हमारे सदस्यों में से एक, जिसने फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बोला। जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह उन लोगों से पूरी तरह असहमत हैं जो फिल्म इंडस्ट्री की इमेज को खराब कर रहे हैं और इसे गटर कह रहे हैं। बता दें कि सुशांत की मौत के बाद कंगना रणौत का बयान भी सामने आया था। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को गटर कहा था। बता दें कि यह सब सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद शुरू हुआ था। उनके निधन के बाद कहा जा रहा था कि अभिनेता ड्रग्स लेते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *