मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद राज्य के नए गृहमंत्री की जिम्मेदारी राकांपा के वरिष्ठ नेता व श्रम मंत्री दिलीप वलसे पाटील को सौंपी है, वहीं राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने देशमुख का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और मुख्यमंत्री द्वारा की गई सिफारिश को मंजूर कर लिया है।
सोमवार को गृहमंत्री पद से अनिल देशमुख द्वारा इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री ने उसकी मंजूरी के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेज दिया था। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में राज्यपाल से गृह विभाग का कामकाज दिलीप वलसे पाटील को देने की सिफारिश की थी। इसी तरह वर्तमान में दिलीप वलसे पाटील के अधीन श्रम विभाग का अतिरिक्त कार्यभार ग्राम विकास मंत्री हसन मुश्रीफ को और राज्य उत्पादन शुल्क विभाग का अतिरिक्त कार्यभार उप मुख्यमंत्री अजीत पवार को सौंपने की सिफारिश मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में की थी।
हाईकोर्ट ने दिया है सीबीआई जांच का आदेश
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीrर सिंह ने गृहमंत्री अनिल देशमुख पर १०० करोड रुपए हफ्ता वसूली का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका पर सुनवाई करने से इंकार करने के बाद परमबीrर सिंह ने मुंबई हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने सोमवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया। इसके बाद देशमुख ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया।
पवार से चर्चा करने के बाद अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा
हाईकोर्ट का पैâसला आने के बाद देशमुख ने सबसे पहले पार्टी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अजीत पवार भी मौजूद थे। इसके कुछ समय बाद पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने देशमुख के इस्तीफे की जानकारी दी। मुख्यमंत्री को इस्तीफा भेजने के बाद देशमुख ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा सीबीआई जांच का आदेश दिए जाने के बाद नैतिक तौर पर पद पर बने रहना उचित नहीं है इसलिए मैंने गृहमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
दिलीप वलसे पाटील राज्य के नए गृहमंत्री
646
пластиковые окна цена с установкой пластиковые окна цена с установкой .