दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के स्टाफ और यात्रियों में तीखी बहस होने का मामला सामने आया है। खबर के अनुसार, पटना जा रही फ्लाइट के यात्री, फ्लाइट में दो घंटे की देरी से नाराज थे और इसी को लेकर उनकी एयरलाइन के स्टाफ से बहस हो गई। घटना शुक्रवार सुबह की है। एक यात्री ने बताया कि स्पाइसजेट की दिल्ली-पटना फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन से सुबह 7.20 पर रवाना होना था लेकिन फ्लाइट सुबह 10.10 बजे रवाना हुई। एयरलाइन स्टाफ ने पहले यात्रियों को बताया कि खराब मौसम की वजह से फ्लाइट में देरी हो रही है लेकिन बाद में बताया गया कि तकनीकी कारणों से देरी हो रही है। इसे लेकर कई यात्रियों ने नाराजगी जताई और इसके बाद यात्रियों और एयरलाइन स्टाफ के बीच तीखी बहस हो गई। वहीं स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट में देरी ऑपरेशन संबंधी कारणों से हुई थी और बाद में फ्लाइट को रवाना कर दिया गया। वहीं, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने पटना की बजाय उदयपुर वाली फ्लाइट में यात्री को बोर्ड कर दिए जाने के मामले का संज्ञान लिया है। साथ ही डीजीसीए ने इस मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं। ये घटना 30 जनवरी की बताई जा रही है। दरअसल, 30 जनवरी को एक यात्री जिनका नाम अफसर हुसैन बताया जा रहा है, उन्हें नई दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से पटना जाना था, बजाय इसके वे उदयपुर जाने वाली इंडिगो की दूसरी फ्लाइट में सवार हो गए। उन्हें इसकी जानकारी तब हुई जब वे उदयपुर पहुंच गए। हालांकि बाद में उन्हें एक दूसरी फ्लाइट से पहले नई दिल्ली लाया गया फिर वहां से पटना जाने वाली फ्लाइट से पटना भेजा गया। वहीं, इस मामले में इंडिगो एयरलाइन्स का कहना है कि वे इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे।
दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट स्टाफ और यात्रियों में हुई तीखी बहस, ये थी वजह
157