लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित लाल किला ग्राउंड में आज दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल के साथ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी और कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित करने वाली फिल्म बाहुबली के हीरो प्रभास ने रावण, कुंभकरण , मेघनाथ के साथ भ्रष्टाचार के अलावा पांच अलग अलग पुतलों का दहन किया। दिल्ली सरकार द्वारा पटाखों और आतिशबाजी पर बैन होने की वजह से 8 ट्रैक डिजिटल डॉल्बी साउंड सिस्टम द्वारा आतिशबाजी की ऐसी रेकॉर्ड साउंड निकली कि पूरे ग्राउंड में जबरदस्त आवाज निकली। जलने से पहले रावण के पुतले से जय श्री राम की आवाज निकली और रावण की आंखों से आग निकली। इस अवसर पर फिल्म आदिपुरुष का टीजर भी जारी किया गया, इस फिल्म के लीड हीरो बाहुबली फेम स्टार प्रभास ने भी राम भक्तो के बीच एक नहीं अनेक बार जय श्री राम का उदघोष किया, प्रभास जब लीला ग्राउंड में आए तो ग्राउंड में चारों और से बाहुबली बाहुबली के नारे लगने लगे, दर्शकों में एक्टर का क्रेज इस कदर था की पुलिस के साथ अर्ध सैनिक बलो की तीन टुकड़ी और लीला कमेटी की और से 140 बाउंसर भी तैनात किए गए।
बता दें कि हाल ही में प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर लॉन्च किया गया था। इस टीजर पर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी थी। कुछ लोगों को फिल्म के टीजर में सैफ अली खान का लुक पसंद नहीं आया था तो कुछ ने वीएफएक्स की जमकर आलोचना की थी। इसके बाद लोगों से मिल रही इस तरह की प्रतिक्रिया पर फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने सफाई देते हुए कहा था कि फिल्म को 3डी में ध्यान में रखकर बनाया गया है इस वजह से छोटी स्क्रीन पर टीजर इस तरह का दिख रहा है।