#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

दिल्ली पुलिस के नाम पर हो रही ठगी, मांगी जा रही आधार, एटीएम पिन जैसी जानकारी

337
साइबर ठग हर दिन लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। अब साइबर ठगों ने लोगों को चूना लगाने के लिए दिल्ली पुलिस के नाम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। साइबर ठग अब दिल्ली पुलिस के नाम पर लोगों को कॉल कर रहे हैं और उनसे ओटीपी मांग रहे हैं। ये ठग ओटीपी के अलावा आधार कार्ड, पैन नंबर, सीवीवी नंबर जैसी जानकारियां भी मांग रहे हैं। आइए समझते हैं पूरे मामले को और ये भी जानेंगे कि आपको कैसे सतर्क रहना चाहिए। फिल्म क्रिटिक के एक ट्वीट के मुताबिक उनके पास एक ऑटोमेटिक कॉल आया और 1 दबाने के लिए कहा गया। उन्होंने जब 1 दबाया तो कॉल को किसी राहुल सिंह के पास ट्रांसफर किया गया। बताया गया कि राहुल सिंह नई दिल्ली के कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। राहुल ने सुचित्रा से कहा कि उनके एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड हाल ही में गुम हुए हैं जो कि अब पुलिस के पास हैं।
Scammers pretending to be Delhi police and asking for bank Aadhaar card details

इस तरह के कॉल और मैसेज आजकल खूब आ रहे हैं। अतः आपको बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है। इस तरह के किसी भी कॉल को तुरंत कट कर दें और नंबर को ब्लॉक कर दें। यदि बार-बार इस तरह के कॉल और मैसेज आ रहे हैं तो उसकी शिकायत पुलिस में जरूर करें। पार्ट टाइम जॉब स्कैम भी आजकल बूम पर है। पिछले कुछ महीनों से लोगों के पास पार्ट टाइम जॉब को लेकर टेक्स्ट मैसेज आ रहे हैं। इन मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सिर्फ यूट्यूब वीडियो लाइक करके आप पैसे कमा सकते हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ये ठग लोगों के अकाउंट में कुछ पैसे भी भेज दे रहे हैं। ऐसे में लोगों को यकीन हो जा रहा है कि वास्तव में पैसे मिलेंगे। इस तरह के फ्रॉड से भी आपको बचकर रहना है।

8 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *