नई दिल्ली
राजधानी में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या ने 2021 के सभी रेकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं। रविवार को 4,033 नए मामले दर्ज हुए जो कि पिछले चार महीने में सबसे ज्यादा हैं। 21 मरीजों की मौत हुई जो कि 1 जनवरी 2021 के बाद सर्वाधिक हैं। दिल्ली में महामारी की चौथी लहर के बीच अप्रैल की शुरुआत 2,000 से ज्यादा मामलों से हुई थी। अगले ही दिन 3,000 से ज्यादा नए मामले आ गए। रविवार के आंकड़े से ज्यादा केस पिछले साल दिसंबर में आए थे। सेंट स्टीफंस कॉलेज के बाद दिल्ली के एक और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट्स कोविड पॉजिटिव टेस्ट हुए हैं। राजिंदर नगर स्थित आर्य कन्या गुरुकुल में पढ़ने वाली 9 लड़कियां कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके बाद स्कूल को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है।
साध्वी ने गुरुकुल पर किया कब्जा’
स्कूल की एक आचार्या ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि एक साध्वी ने गुरुकुल पर अवैध कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा कि उस साध्वी की तबीयत ठीक नहीं थी जब वो बच्चों के संपर्क में आई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और कुछ बच्चों का कोविड टेस्ट हुआ था। गुरुकुल में 130 बच्चे थे। अभी तक 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अप्रैल में तेजी से बढ़ी मरने वालों की संख्या
दिल्ली में कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.64% हो गया है। करीब 15 दिन पहले, पॉजिटिविटी रेट 1% से भी कम था। हफ्ते भर पहले तक यह 1.67% था। इस हफ्ते, दिल्ली में औसत पॉजिटिविटी रेट 3.56% रहा है। इस महीने अबतक 13,984 मामले सामने आ चुके हैं।
चिंता की बात सिर्फ नए मामले ही नहीं, मौतों की बढ़ती संख्या भी है। अप्रैल के पहले चार दिनों में ही 54 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि पूरे मार्च में 117 लोग मारे गए थे। फरवरी में दिल्ली के भीतर 57 मरीजों की मौत हुई। पिछले साल मार्च के बाद से अबतक दिल्ली में कुल 11,081 मरीजों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में कहर ढा रही चौथी लहर, स्कूल-कॉलेज में फैला, हर हफ्ते डबल हो रहा कोरोना
707