फिल्म जगत बड़े अवॉर्ड फंक्शन में से एक आईफा (IIFA) अवॉर्ड्स 2022 की अबू धाबी में शुरुआत हो चुकी है। इस पुरस्कार समारोह का आगाज दो जून से हुआ, जो चार जून तक जारी रहेगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह में बॉलीवुड के कई कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। इसी दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान, रितेश देशमुख, मनीष पॉल, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे समेत कई सेलेब्स एक साथ स्टेज पर नजर आए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की कई वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस बीच स्टेज पर दिव्या कुमार खोसला और सलमान खान को साथ देख दोनों के फैंस काफी खुश हुए। इस दौरान दोनों ने काफी मस्ती की। सलमान और दिव्या के साथ इस दौरान मनीष पॉल भी स्टेज पर नजर आए। इस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान मीडिया के सवालों का जवाब देते भी नजर आए। आईफा की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ब्लू सूट और ब्लैक शर्ट में बेहद हैंडसम नजर आए। वहीं दिव्या खोसला शिमरी ब्लू प्रिंटेंड शॉर्ट ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं। अपने चहेते सितारो को यूं एक साथ देख फैंस भी काफी खुश नजर आए। इतना ही नहीं दौरान सलमान खान और दिव्या खोसला कुमार एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए।
Как избежать рисков при покупке диплома колледжа или ПТУ в России