#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

दिशा वकानी के ‘तारक मेहता…’ छोड़ने पर मुनमुन ने पहली बार की बात, बोलीं- उनकी बहुत याद आती है

78

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम अभिनेत्री दिशा वकानी लंबे वक्त से शो में नजर आई हैं। दर्शकों को शो में दयाबेन की बहुत कमी खलती है। उनकी को-स्टार मुनमुन दत्ता ने हाल ही में उनके छोड़ने के बारे में बात की है। उन्होंने दिशा के साथ काम करने को याद किया। उन्होंने कहा कि उनके साथ बहुत अच्छी यादें हैं। उन्होंने बताया कि वह दिशा को बहुत याद करती हैं। मुनमुन दत्ता ने हाल ही में एक बातचीत में कहा, ‘हम हमेशा उन लोगों को याद करते हैं जो हमें छोड़कर चले गए, यहां तक कि जो शो को छोड़ गए हैं। मुझे दिशा की बहुत याद आती है। हम जब भी मजाकर करते हैं, तो याद करते हैं कि याद है जब दिशा ने यह या वह कहा था? हमारे पास एक साथ बहुत सारी अच्छी यादें हैं।  दिशा को जब भी अनजान नंबरों से कॉल आती थी। तो वह उन्हें उठाने से पहले अपनी आवाज बदल देती थी।’  दयाबेन के किरदार में दिशा वकानी के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। हालांकि साल 2017 के बाद से वह शो में वापस नहीं आई हैं। वह मैटरनिटी लीव पर गई थीं, तब से वापस नहीं लौटी हैं। शो के निर्माता असित मोदी कई बार शो में उनकी वापसी करने या नई दयाबेन को लाने की बात कह चुके हैं। पिछले साल उन्होंने कहा था, शो के दर्शक अपनी पसंदीदा दयाबेन को शो में वापस देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किरदार के लिए कास्टिंग आसान नहीं है और किसी भी अभिनेत्री के लिए दिशा की जगह लेना एक चुनौती होगी। हमें इस भूमिका के लिए एक शानदार कलाकार की आवश्यकता होगी।

इन कलाकारों ने छोड़ा शो

दिशा वकानी लाइमलाइट से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। बता दें कि दिशा अकेली ऐसी कलाकार नहीं हैं, जिन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को अलविदा कह दिया है। राज अनादकट, गुरुचरण सिंह, जेनिफर मिस्त्री और शैलेश लोढ़ा समेत कई सितारे शो को अलविदा कह चुके हैं। हाल ही में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने भी शो छोड़ दिया है।