#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘दिशा सालियान मौत मामले में आदित्य ठाकरे निश्चित जेल जाएंगे’, नारायण राणे का दावा

50

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामला महाराष्ट्र में राजनीति रूप ले रहा है। मुंबई पुलिस की एसआईटी फिलहाल मामले की जांच कर रही है। इस बीच भाजपा नेता नारायण राणे ने शनिवार को दावा किया कि दिशा सालियान की मौत के मामले में शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे निश्चित रूप से जेल जाएंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री राणे ने कहा, मैं पहले ही कह चुका हूं, सुशांत सिंह और दिशा सालियान दोनों की हत्या की गई है। जब दोनों की मौत हुई तो उनकी सरकार थी और हत्या कराई गई थी। मैंने उस वक्त भी कहा था कि इसमें एक मंत्री शामिल है। पहले कोई जांच नहीं हुई और अब जांच हो रही है। अब सच्चाई सामने आ जाएगी। आदित्य ठाकरे निश्चित रूप से जेल जाएंगे। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार के आदेश पर 15 दिसंबर को मुंबई पुलिस ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है।

राज्य सरकार ने दिए थे SIT जांच के आदेश
महाराष्ट्र सरकार ने 12 दिसंबर, 2023 को दिशा सालियान की मौत की एसआईटी जांच के आदेश दिए थे। एसआईटी का गठन एडिशनल कमिश्नर नार्थ रीजन के नेतृत्व में किया गया है। एसआईटी ने लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। बीते वर्ष दिसंबर में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा को सूचित किया था कि सालियान की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। मालूम हो कि 2020 में दिशा सालियान की मौत हुई थी। उनकी मौत की वजह, आत्महत्या बताई गई थी। लेकिन इस मौत को अबतक संदिग्ध माना जाता रहा है। गौरतलब है कि दिशा सालियन बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर भी थी और कई लोग दोनों ही मौत को जोड़ते हुए आशंका जता रहे थे। राज्य सरकार इस मामले में निष्पक्ष जांच में जुटी है।