दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे दौर के लिए मंगलवार को चारों टीमों के स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 12 सितंबर से अनंतपुर में शुरू हो रहे मुकाबलों के लिए टीम का एलान किया है। आगामी मैचों के लिए इंडिया ए, इंडिया बी और इंडिया डी की टीम में कुछ बदलाव हुए हैं। वहीं, इंडिया सी की टीम बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आएगी। इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और आकाश दीप को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। अब ये खिलाड़ी 19 सितंबर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटेंगे।
दूसरे दौर के लिए बीसीसीआई ने किया टीमों का एलान, गिल और केएल की जगह इन्हें मिला मौका
22