शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने पुंछ में हुए सेना के वाहन पर हमले को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा को सिर्फ और सिर्फ राजनीति करना ही आता है। ऐसे वक्त जब हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं, वे राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजनीतिक काम में व्यस्त हैं। आतंकवादियों ने इसी का फायदा उठाया है। पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद भी कश्मीर घाटी में हिंसा जारी है। वहां अभी भी शांति नहीं है। वहीं कर्नाटक चुनावों के संदर्भ में पीएम पर वार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री अपने राजनीतिक कार्यों में व्यस्त हैं। आतंकवादियों ने इसका फायदा उठाया और जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सैन्य वाहन पर हमला कर दिया। गौरतलब है, जम्मू और कश्मीर के पुंछ में सैन्य वाहन पर गुरुवार को आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में शहीद होने वाले पांच जवानों में से चार का संबंध पंजाब से है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जवानों की शहादत पर शोक जताया। इसके साथ ही उन्होंने शहीद चारों जवानों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की। शहीद जवान आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स की एक इकाई से थे। संपादकीय में कहा गया है कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान के साथ युद्ध की भाषा बोलते हैं, लेकिन जब चीन की बात आती है तो उन्हें गौतम बुद्ध की शांति की शिक्षा याद आती है। पीएम और गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि जब देश में मजबूत प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हों तब भी आतंकवादी हमला करने की कोई हिम्मत करें तो इसमें जरूर कुछ गड़बड़ है। इसमें कहा गया है कि केंद्रीय एजेंसियां मोदी-शाह का हथियार हैं और ऐसा लगता है कि आतंकवादी उनसे डरते नहीं हैं।
‘देश के PM, गृह मंत्री को राजनीति से फुर्सत नहीं, आतंकी उठा रहे फायदा’
101
электрический карниз для штор электрический карниз для штор .
кнопка экстренного вызова полиции цена http://trknpk.ru/ .