नई दिल्ली
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने को लेकर कुछ अच्छे संकेत मिल रहे हैं। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लगाए गए लॉकडाउन व अन्य कदमों का भी असर दिखने लगा है। सरकार के मुताबिक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना उन 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आइए नजर डालते हैं उन 10 पॉइंट्स पर जो देश में कोरोना लहर के कमजोर होने का संकेत दे रहे हैं।
61 दिनों में पहली बार नए केस से अधिक रोगी हुए ठीक
देश में 24 घंटे के दौरान ऐक्टिव मरीजों की संख्या में 30,016 की कमी आई है, जिसके बाद मरीजों की संख्या मंगलवार को घट कर 37,15,221 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 61 दिनों में पहली बार ऐसा हुआ है कि संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या नए संक्रमितों की संख्या से अधिक रही।
17 राज्यों में 50 हजार से कम हुए एक्टिव केस
हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल के अनुसार अब तक देशभर में 1 करोड़ 90 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 37 लाख 15 हजार ऐक्टिव केस हैं। 17 राज्यों में 50 हजार से कम हुए एक्टिव केस, सिर्फ 13 राज्यों में ही एक लाख से एक्टिव कोरोना के रोगी हैं।
दिल्ली दे रही देश को खुशखबरी
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- कोरोना की पीक धीरे-धीरे आ रही नीचे, पॉजिटिविटी रेट गिरकर 19%
देश के बड़े शहरों में केस में कमी
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश के प्रमुख शहरों में कोरोना को लेकर राहत की खबर है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, भोपाल, पटना, रांची, पुणे और सूरत में पिछले दो सप्ताह से कम हुई संक्रमण दर।
संक्रमण दर में गिरावट वाले जिले बढ़े
15 से 21 अप्रैल के बीच देश में संक्रमण दर में गिरावट वाले जिलों की संख्या 73 थी। वहीं, 29 अप्रैल से 5 मई के दौरान ऐसे जिलों की संख्या बढ़कर 182 हो गई।
’पॉजिटिविटी रेट महीने भर में 70% से 23% पर आया’
हेल्थ मिनिस्ट्री ने लॉकडाउन का फायदा बताया और इसके लिए पुणे का उदाहरण दिया। मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी ने कहा कि सख्त कंटेनमेंट का फायदा होता है। अगर पुणे को देखें तो मार्च में वहां केस पॉजिटिविटी 69.7 पर्सेंट थी। वहीं अब 23 पर्सेंट पर आ गई है।
महाराष्ट्र, यूपी में नए मामलों में आ रही कमी
केंद्र सरकार के अनुसार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ उन 18 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं जहां कोविड-19 के रोजाना आ रहे नए मामलों में कमी आ रही है।
दिल्ली में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार
दिल्ली में अब संक्रमण दर के साथ-साथ एक्टिव केस भी कम होने लगे हैं। बीते चार दिनों में राजधानी में 7,226 एक्टिव केस कम हुए। मंगलवार को राजधानी में 12,481 नए मामले सामने आए। वहीं 347 लोगों को जान गंवानी पड़ी। इस दौरान 13,583 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए। संक्रमण दर 36 परसेंट घटकर 17.76 परसेंट पर पहुंच गई।
दो महीने बाद एक्टिव केस में 30 हजार की कमी
देश में कोरोना के 3.29 लाख नए मामले आए। वहीं 3,876 लोगों की मौत हो गई। देश में करीब 2 महीने बाद एक्टिव केस में 30 हजार की गिरावट आई और यह 37,15,221 पर आ गए।
मौतों में कमी का शुरुआती रुझान
केन्द्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश में कोविड-19 के नए मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में कमी आने का शुरुआती रुझान दिखने लगा है जो संकेत है कि महामारी की घातक दूसरी लहर धीरे-धीरे मंद पड़ रही है।
14 दिन बाद नए केस की संख्या 3.29 लाख
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 14 दिनों के बाद संक्रमण के नए मामलों की संख्या घटकर 3.29 लाख रह गयी है। वहीं अभी तक कुल 2,29,92,517 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
देश में थमने लगी है कोरोना की दूसरी लहर, ये 10 बातें दे रही हैं संकेत
678