मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को गोरेगांव क्षेत्र के एक आलीशान होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से एक प्रमुख भोजपुरी अभिनेत्री को गिरफ्तार करने के साथ ही तीन मॉडलों को मुक्त कराने का दावा किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने शुक्रवार शाम को होटल के कमरे में छापा मारा। उन्होंने कहा कि 24 वर्षीय भोजपुरी अभिनेत्री एजेंट के रूप में काम कर रही थी और मॉडलों को देह व्यापार में धकेलती थी। अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तारी की गई अभिनेत्री भोजपुरी फिल्मों में काम करने के अलावा हिंदी, पंजाबी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में ओटीटी शो और सॉन्ग एल्बम में दिखाई दे चुकी है।
देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, भोजपुरी अभिनेत्री गिरफ्तार; पुलिस ने तीन मॉडलों को मुक्त कराया
107