बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दोबारा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से वह विवेक अग्निहोत्री के निशाने पर आ गए। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ की जमकर तारीफ करते हुए भविष्यवाणी की कि अगर इसे भारत की तरफ से भेजा जाए तो यह फिल्म टॉप 5 में जगह बना सकती है। हालांकि इस दौरान उन्होंने द कश्मीर फाइल्स का भी जिक्र कर दिया जिसकी वजह से विवेक अग्निहोत्री भड़क गए।
बातचीत के दौरान अनुराग ने कहा कि आरआरआर अंतरराष्ट्रीय फिल्म की कैटेगरी में टॉप 5 में अपनी जगह बना सकती है कि यहां तक की वह अवॉर्ड जीत भी सकती है।’ आगे उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ऑस्कर के लिए लिए भारत की तरफ से द कश्मीर फाइल्स को नहीं भेजना चाहिए। अनुराग के इस बयान पर अब द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, ‘शातिर और नरसंहार को न मानने वाले बॉलीवुड लॉबी ने द कश्मीर फाइल्स के खिलाफ कैंपेन शुरू कर दिया है। यह सब दोबारा के मेकर के नेतृत्व में हो रहा है।’ गौरतलब है कि ‘दोबारा’ 19 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में तापसी और अनुराग तीसरी बार काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ‘मनमर्जियां’ और ‘सांड की आंख’ में साथ काम कर चुके हैं। इन दोनों फिल्मों के निर्माता अनुराग कश्यप ही थे। फिल्म दोबारा संयुक्त रूप से एकता कपूर की कल्ट मूवीज, बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत एक नया डिवीजन, और सुनीर खेतरपाल और गौरव बोस के बैनर एथेना द्वारा निर्मित है।