फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। केरल के सीएम पिनाराई विजयन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता व सांसद शशि थरूर के बाद अब शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने विवादास्पद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के खिलाफ अपनी राय दी है, जिसमें केरल में 32,000 हिंदू महिलाओं के संदिग्ध दावे को लेकर सवाल उठाया गया है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में अपने साप्ताहिक कॉलम रोखठोक में लिखते हुए संजय राउत ने ‘द केरल स्टोरी’ को ‘बीजेपी द्वारा एक प्रचार फिल्म’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ का दूसरा भाग बताया। उन्होंने लिखा, ‘कर्नाटक चुनावों से पहले हिंदू और मुसलमानों का ध्रुवीकरण करने के लिए बीजेपी ने केरल स्टोरी का इस्तेमाल किया, लेकिन यह अच्छी बात नहीं है।’
उन्होंने पूछा, ‘केरल की वास्तविक स्थिति क्या है? क्या केरल में हिंदू और ईसाई लड़कियां वास्तव में इस्लाम का शिकार हो रही हैं? क्या यह सच है कि 32,000 हिंदू और ईसाई लड़कियों को आईएसआईएस में भर्ती किया गया था? क्या ‘प्यार’ के बहाने मासूम लड़कियों को ठगा गया था?’ ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में बात करते हुए राउत ने कहा, ‘विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का निर्देशन किया था। उन्होंने कश्मीर में हिंदू पंडितों पर अत्याचार की वीभत्स तस्वीर पेश की थी। बीजेपी, मोदी-शाह (पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह) ने उस फिल्म का इस्तेमाल कश्मीर के लिए किया था। बीजेपी का प्रचार था। मोदी सहित हर कोई ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने गया था।’ ‘द केरल स्टोरी’ सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म है, जिसमें अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। कई विवादों के बावजूद और पश्चिम बंगाल में प्रतिबंधित होने के बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर ने फिल्म का समर्थन किया था।