विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने देश को हिला कर रख दिया था। अब फिल्ममेकर एक और अनोखे मुद्दे पर बनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ लाए हैं, जिसके ट्रेलर ने फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है। यह फिल्म एक असल मुद्दे पर बनी है, जो बायो साइंस की दुनिया में बॉलीवुड की पहली शुरुआत है। अब हाल ही में, पल्लवी जोशी ने खुलासा किया है कि पूर्व आईसीएमआर डीजी डॉ बलराम भार्गव ने फिल्म के लिए उनसे कितनी फीस ली है। तो चलिए जानते हैं। जब से विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की घोषणा की है, तभी से ही फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्म वैज्ञानिकों की जीत और 130 करोड़ देशवाशियों के बारे में है। जिन्होंने COVID-19 की लड़ाई को लड़ा था। अब पल्लवी ने खुलासा किया है कि डॉ बलराम भार्गव ने फिल्म को बनाने में उनकी काफी सहायता की है और इसके बदले उन्होंने जो फीस ली है, इसपर किसी को भरोसा नहीं होगा। हाल ही में, एक इंटरव्यू में पल्लवी ने कहा, ‘द वैक्सीन वॉर डॉ. बलराम भार्गव की किताब ‘गोइंग वायरल: द मेकिंग ऑफ कोवैक्सिन’ पर आधारित है। दूसरी लहर के बाद हमें डॉ. बलराम भारद्वाज की किताब के बारे में पता चला और इसमें उनके विकास की पूरी यात्रा का वर्णन किया गया है।” जब विवेक ने इसे पढ़ा, तो वह मेरे पास आए और कहा यह आश्चर्यजनक है कोई नहीं जानता कि इन वैज्ञानिकों ने क्या किया है।’
डॉ बलराम भार्गव ने फिल्म के लिए ली थी इतनी फीस
पल्लवी ने आगे कहा, ‘हमने डॉ. बलराम से उनकी किताब को फिल्म में बदलने के लिए संपर्क किया। पल्लवी ने खुलासा किया कि डॉ. बलराम ने फिल्म के लिए केवल एक रुपया लिया है।” पल्लवी ने आगे कहा, ‘डॉक्टर भार्गव ने हमें बताया कि टीके जनहित में बनाए गए हैं तो मैं इससे मुनाफा कैसे ले सकते हैं।’