#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

धीरज साहू के घर से नकदी बरामदगी केस में शिवसेना नेता का BJP पर तंज- उनके पास एक लाख करोड़ का काला धन

106
कांग्रेस सांसद धीरज साहु के ठिकानों से 200 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिलने के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने बयान के जरिए भाजपा को निशाने पर लेने की कोशिश की। शिवसेना नेता ने कहा, ‘अगर इंडिया गठबंधन के किसी सदस्य के पास से 200 करोड़ रुपये का काला धन मिलता है तो इसका मतलब है कि भाजपा नेताओं के पास भी एक लाख करोड़ का काला धन हो सकता है।’ कंग्रेसी सांसद धीरज साहु के आवास से बरामद नकदी की गिनती पांच दिन चौबीसो घंटे चली। नोट गिनने के लिए करीब 40 मशीनों का इस्तेमाल किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि देश में आयकर विभाग की किसी भी एक कार्रवाई के तहत बरामद यह सबसे बड़ी नकदी है। नोटों की गिनती के लिए आयकर विभाग और विभिन्न बैंकों के करीब 80 लोगों की नौ टीमों ने रात-दिन काम किया। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि साहू से जुड़े ठिकानों से बरामद रकम में अधिकतर नोट 500 रुपये मूल्य के हैं। बता दें कि धीरज साहु के ठिकानों से नकदी रकम मिलने के बाद भाजपा लगातार कांग्रेस पार्टी पर निशाना साध रही है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है। उसका साफ कहना है कि पार्टी का इन रुपयों से कोई लेना-देना नहीं है।