अजिंक्य रहाणे ने शनिवार को आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस पर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। रहाणे ने 27 गेंदों में बेहतरीन 61 रन की पारी खेली। रहाणे के लिए यह पूरा सफर आसान नहीं रहा है। उन्हें सीजन के शुरुआती मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा था। हालांकि, तीसरे मैच में मोइन अली और बेन स्टोक्स के चोटिल होने के बाद रहाणे को मौका दिया गया। मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेटेंशन में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने सीजन की शुरुआत में रहाणे के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया। रहाणे ने अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए पहले दो मैचों में शुरुआत नहीं की थी, लेकिन इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली को फूड पॉइजनिंग के कारण उन्हें मौका मिला और उन्होंने 27 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली। रहाणे ने 19 गेंदों में इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। धोनी ने बताया- मैं और जिंक्स (क्रिकेट में रहाणे का निकनेम) ने सीजन की शुरुआत में बात की थी और मैंने उनसे कहा था कि वे अपनी ताकत से खेलें, अपनी क्षमता का उपयोग फील्ड में तितरबितर करने के लिए करें। धोनी ने कहा- मैंने उनसे कहा कि जाएं और मैच का आनंद लें, तनाव मत लें और हम आपका समर्थन करेंगे। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और वह जिस तरह से आउट हुए उससे खुश नहीं थे, यह सब कहता है। मुझे लगता है कि हर मैच महत्वपूर्ण है। आप अपने सामने समस्याओं पर ध्यान दें और एक बार में एक कदम लें। अभी के लिए पॉइंट्स टेबल को न देखें। रहाणे भले ही पहले दो मैचों में खेल का समय नहीं निकाल पाए हों, लेकिन इससे उनका मनोबल नहीं गिरा। अनुभवी भारतीय स्टार ने ट्रेनिंग सेशन में काफी मेहनत की थी। रहाणे ने मैच के बाद कहा- मेरा घरेलू सत्र अच्छा रहा। मैं बस अपने शेप को बनाए रखने की कोशिश करता हूं। टाइमिंग पर ध्यान देना है। आईपीएल एक लंबा टूर्नामेंट है और आपको कभी नहीं पता होता है कि आपको कब मौका मिल जाए। मुझे वानखेड़े में खेलने में हमेशा मजा आता है। माही भाई और फ्लेमिंग के बारे में महत्वपूर्ण बात यह है कि वे सभी को अपने स्टाइल में खेलने की स्वतंत्रता देते हैं। माही भाई ने मुझे अच्छी तैयारी करने के लिए कहा था।
धोनी के इस ‘मैसेज’ की वजह से आईपीएल में तूफानी पारी खेल पाए रहाणे, सीएसके के कप्तान ने खुद बताया
116