#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

नए साल में एयर इंडिया का यात्रियों को गिफ्ट, अब फ्लाइट में फ्री में यूज कर सकेंगे वाई-फाई

6

अगर आप अक्सर फ्लाइट में सफर करते है तो यह खबर आपके काम की है। साल 2025 के पहले दिन एयर इंडिया ने घरेलू रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को तोहफा दिया है। टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया ने बुधवार को एलान किया कि वह देश की पहली ऐसी एयरलाइन बन गई है जिसने डोमेस्टिक फ्लाइट में इन-फ्लाइट वाई-फाई कनेक्टिविटी को देना शुरू किया है। एयर इंडिया ऐसी पहली एयरलाइन है जिसकी तरफ से डोमेस्टिक रूट पर वाई-फाई की सुविधा शुरू की गई है। एयरलाइन की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि, एयरबस ए 350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस ए 321 नियो फ्लाइट में सवार यात्री 10,000 फीट से ऊपर उड़ान भरते हुए ब्राउजिंग कर सकेंगे। यात्री सोशल मीडिया चेक कर सकेंगे। वहीं, इंटरनेट से जुड़ा काम कर सकेंगे। इसके अलावा अपने दोस्तों और परिजन को मैसेज कर सकेंगे। एयरलाइन की तरफ से बताया गया कि, वाई-फाई सर्विस लैपटॉप, टैबलेट और आईओएस या एंड्रॉयड ओएस वाले स्मार्टफोन पर फ्री में मिलेगी। इस तरह यात्री एक बार में कई डिवाइस पर इंटरनेट का यूज कर सकेंगे। दरअसल, यह सर्विस एयर इंडिया के इंटरनेशनल रूट न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर रूट पर पहले से ही दी जा रही है। लेकिन अब इसे डोमेस्टिक रूट पर पायलट प्रोजेक्ट प्रोग्राम के तहत शुरू किया गया है। एयर इंडिया ने उम्मीद जताई कि यात्रियों को यह सुविधा पसंद आएगी। आने वाले समय में एयर इंडिया का प्लान सभी यात्री विमानों में इस सर्विस को शुरू करने का है।

इस तरह फ्लाइट में उपयोग कर सकते है वाईफाई सेवा

फ्लाइट में  अपनी डिवाइस पर वाई-फाई एनेबल करें और वाईफाई सेटिंग पर जाएं। इसके बाद एयर इंडिया ‘वाई-फाई’ नेटवर्क सिलेक्ट करें। एक बार ब्राउजर में एयर इंडिया पोर्टल पर रीडायरेक्ट होने पर अपना पीएनआर और अंतिम नाम दर्ज करें। यात्री इसके बाद फ्री इंटरनेट एक्सेस का आनंद लें सकेंगे।