अगर आप अक्सर फ्लाइट में सफर करते है तो यह खबर आपके काम की है। साल 2025 के पहले दिन एयर इंडिया ने घरेलू रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को तोहफा दिया है। टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया ने बुधवार को एलान किया कि वह देश की पहली ऐसी एयरलाइन बन गई है जिसने डोमेस्टिक फ्लाइट में इन-फ्लाइट वाई-फाई कनेक्टिविटी को देना शुरू किया है। एयर इंडिया ऐसी पहली एयरलाइन है जिसकी तरफ से डोमेस्टिक रूट पर वाई-फाई की सुविधा शुरू की गई है। एयरलाइन की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि, एयरबस ए 350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस ए 321 नियो फ्लाइट में सवार यात्री 10,000 फीट से ऊपर उड़ान भरते हुए ब्राउजिंग कर सकेंगे। यात्री सोशल मीडिया चेक कर सकेंगे। वहीं, इंटरनेट से जुड़ा काम कर सकेंगे। इसके अलावा अपने दोस्तों और परिजन को मैसेज कर सकेंगे। एयरलाइन की तरफ से बताया गया कि, वाई-फाई सर्विस लैपटॉप, टैबलेट और आईओएस या एंड्रॉयड ओएस वाले स्मार्टफोन पर फ्री में मिलेगी। इस तरह यात्री एक बार में कई डिवाइस पर इंटरनेट का यूज कर सकेंगे। दरअसल, यह सर्विस एयर इंडिया के इंटरनेशनल रूट न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर रूट पर पहले से ही दी जा रही है। लेकिन अब इसे डोमेस्टिक रूट पर पायलट प्रोजेक्ट प्रोग्राम के तहत शुरू किया गया है। एयर इंडिया ने उम्मीद जताई कि यात्रियों को यह सुविधा पसंद आएगी। आने वाले समय में एयर इंडिया का प्लान सभी यात्री विमानों में इस सर्विस को शुरू करने का है।
नए साल में एयर इंडिया का यात्रियों को गिफ्ट, अब फ्लाइट में फ्री में यूज कर सकेंगे वाई-फाई
6